पेरिस। Paris Olympics: भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन को बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन के खिलाफ 22-20, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही लक्ष्य का गोल्ड या सिल्वर जीतने का अभियान समाप्त हो गया। अब लक्ष्य ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेंगे। मैच के दौरान लक्ष्य ने एक्सलसेन पर लगातार बढ़त बनाई लेकिन टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मैडलिस्ट विक्टर एक्सलसेन ने वापसी करते हुए दो लगातार गेम जीतकर मैच अपने नाम किया।
🏸 Lakshya Sen loses against Viktor Axelsen of Denmark by 2-0 in Semi Final 💔#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #Badminton@mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @Media_SAI @AkashvaniAIR @DDNational @DDIndialive @DDNewslive @BAI_Media @lakshya_sen pic.twitter.com/0CBZRihslX
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 4, 2024
बढ़त के बाद पहला गेम हारे लक्ष्य
Paris Olympics बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन और टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मैडमिलस्ट एक्सलसेन के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। पहले गेम की शुरूआत में एक्सलसेन ने बढ़त बनाई लेकिन लक्ष्य ने वापसी करते हुए स्कोर बराबरी तक पहुंचाया। एक समय इस गेम में लक्ष्य 18-12 की बढ़त एक्सलसेन पर बना चुके थे लेकिन यहां पर एक्सलसेन ने लगातार 5 अंक बटोरकर मुकाबला रोमांचक बना दिया। इसके बाद स्कोर लक्ष्य के पक्ष में 20-19 तक पहुंचा। फिर स्कोर 20-20 से बराबर हुआ। लेकिन आखिर में पहला गेम एक्सलसेन ने 22-20 के अंतर से अपने नाम किया।
IND vs SL: भारत-श्रीलंका पहला वनडे टाई, मैच में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा
दूसरे गेम में भी बढ़त लेकर हारे लक्ष्य
दूसरे गेम में लक्ष्य ने जबर्दस्त शुरूआत की और लगातार अंक बटोरे। कुछ ही समय में लक्ष्य दूसरे गेम में 6-0 की बढ़त बना चुके थे। लेकिन इसके बाद विक्टर एक्सलसेन ने वापसी की और मैच का स्कोर 10-10 की बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद एक्सलसेन ने लक्ष्य पर 15-12 की बढ़त बना ली। लक्ष्य लगातार दबाव महसूस कर रहे थे, यही कारण रहा कि बढ़त के बावजूद गलती करते रहे। अंत में एक्सलसेन ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए दूसरा गेम 21-14 से अपने नाम किया और फाइनल में प्रवेश किया।
𝐅𝐮𝐥𝐥 𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝟏-𝟏 𝐆𝐫𝐞𝐚𝐭 𝐁𝐫𝐢𝐭𝐚𝐢𝐧 (𝐒𝐎: 𝟒-𝟐)
10-men India ride heroics from captain Harmanpreet Singh and goalkeeper Sreejesh to beat Great Britain in the shoot-out and make their place in the #Hockey Semi-Finals at #Paris2024!#Olympics pic.twitter.com/kYZHkKXvOF
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 4, 2024
भारत हॉकी सेमीफाइनल में
Paris Olympics में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडिया ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। फुलटाइम मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था। शूटआउट में भारत ने लगातार 4 गोल किए। ब्रिटेन की टीम सिर्फ दो गोल कर पाई। भारतीय गोलकीपर श्रीजेस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 2 गोल बचाए।
Paris Olympics: जीत की जिद से गोल्ड मेडल की दौड़ में पहुंचे ‘लक्ष्य’
भारत का Paris Olympics 2024 में 9वें दिन का शेड्यूल:
12:30 PM: शूटिंग – पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन में विजयवीर सिद्धू और अनीश भानवाला।
01:00 PM: शूटिंग – महिला स्कीट क्वालीफिकेशन में माहेश्वरी चौहान और रायजा विल्सन और उसके बाद फाइनल (07:00 PM)।
01:30 PM: हॉकी – पुरुष क्वार्टर फाइनल में भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन।
01:35 PM: एथलेटिक्स – पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1 में।
02:30 PM: एथलेटिक्स – जेसविन एल्ड्रिन पुरुषों की लंबी कूद क्वालीफिकेशन में।
03:02 PM: बॉक्सिंग – महिलाओं के 75 किग्रा क्वार्टर फाइनल में लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की ली कियान।
03:30 PM: बैडमिंटन – पुरुष एकल सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलसन।
03:35 PM: नौकायन – पुरुषों की डोंगी दौड़ 7 और 8 में विष्णु सरवनन।
06:05 PM: नौकायन – महिलाओं की डोंगी दौड़ 7 और 8 में नेथरा कुमानन।