Paris Olympics: एथलेटिक्स के स्टीपलचेज इवेंट के फाइनल में अविनाश साबले

0
289
Paris Olympics 2024 Athletics Avinash qualifies for 3000m steeplechase final

पेरिस। Paris Olympics में एथलेटिक्स ट्रैक से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। अविनाश साबले मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। साबले राउंड-1 की हीट-2 में 5वें नंबर पर रहे। उन्होंने 8.15.43 मिनट में रेस पूरी की। इस इवेंट का फाइनल 8 अगस्त को दोपहरर 1.15 बजे होगा।

इस राउंड की हर हीट से टॉप-5 एथलीट्स ने फाइनल में जगह बनाई। हीट 2 से साबले के अलावा, मोहम्मद टिंडौफ्ट (मोरक्को), सैमुअल फायरवु (इथियोपिया), अब्राहम किबिवोट (केन्या) और रयुजी मिउरा (जापान) ने भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। साबले हीट 2 रेस की शुरुआत में आगे थे। हालांकि, वे दो लैप रहते हुए चौथे नंबर पर हो गए। आखिरी लैप में अविनाश एक और नंबर पीछे हो गए, लेकिन छठे स्थान पर मौजूद USA के मैथ्यू विल्किंसन से काफी आगे रहे।

Paris Olympics: ब्रॉन्ज मेडल चूके लक्ष्य, वर्ल्ड नं. 7 से मिली शिकस्त

Paris Olympics में 11वें दिन (06 अगस्त ) का भारत का शेड्यूल

एथलेटिक्स

पुरुष भाला फेंक ग्रुप A – किशोर जेना – दोपहर 1:50 बजे

महिला 400 मीटर रेपेचेज हीट 1 – किरण पहल – दोपहर 2:50 बजे

पुरुष भाला फेंक ग्रुप B – नीरज चोपड़ा – दोपहर 3:20 बजे

Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में, शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से हराया

टेबल टेनिस

पुरुष टीम इवेंट राउंड ऑफ 16 – भारत बनाम चीन – दोपहर 1:30 बजे

Paris Olympics में अपने तीसरे मेडल से चूकीं मनु, चौथे नंबर पर रहीं

कुश्ती

महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 – विनेश फोगाट बनाम युई सुसाकी – दोपहर 2:44 बजे

महिला 50 किग्रा क्वार्टरफाइनल – (क्वलिफिकेशन के आधार पर)

महिला 50 किग्रा सेमीफाइनल – (क्वलिफिकेशन के आधार पर) रात 9:45 बजे.

हॉकी

मेंस सेमीफाइनल – भारत बनाम जर्मनी – रात 10:30 बजे.