हैदराबाद। MI vs SRH : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को आईपीएल फ्रेंचाइजी भी अपनी श्रद्धांजलि देंगी। आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले IPL 2025 मैच (MI vs SRH) के दौरान खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। मंगलवार को हुए इस हमले में अभी तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस घटना से काफी दुखी है और हैदराबाद और मुंबई के बीच बुधवार को होने वाले मैच के दौरान पीड़ितों की श्रद्धांजलि दी जाएगी।
Novak Djokovic की मैड्रिड ओपन में वापसी: तीन साल बाद कोर्ट पर दिखेगा चैंपियन का जलवा
मैच से पहले रखा जाएगा मौन
मैच के दौरान जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे, वहीं MI vs SRH मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन धारण भी रखा जाएगा। इतना ही नहीं इस मैच के लिए मैदान पर कोई चीयरलीडर्स भी नहीं होंगी। खेल जगत के लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस आतंकी हमले के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है।
IPL 2025 : केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी जिंदा – वैंकी मैसूर
बीसीसीआई सूत्रों ने दी जानकारी
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई के हवाले से बताया, दोनों टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों की याद में एक मिनट का मौन रखेंगे। MI vs SRH मैच के दौरान चीयरलीडर्स नहीं होंगी। कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे।