Neeraj Chopra बने टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल, भारतीय सेना ने दी मानद उपाधि

82
Neeraj Chopra became Lieutenant Colonel in the Territorial Army, Indian Army, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Neeraj Chopra : भारतीय सेना ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और स्टार जेवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। यह उपाधि उन्हें खेल के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान और राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए प्रदान की गई है।

IPL 2025 : SMS स्टेडियम को फिर उड़ाने की धमकी, 7 दिन में 5 बार दी धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

रक्षा मंत्रालय ने की घोषणा

रक्षा मंत्रालय की ओर से 14 मई (बुधवार) को जारी बयान में बताया गया कि यह नियुक्ति 16 अप्रैल 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। नीरज चोपड़ा पहले से ही भारतीय सेना से जुड़े रहे हैं। उन्होंने 2016 में नायब सूबेदार के रूप में सेना जॉइन की थी और 2018 में उन्हें सूबेदार पद पर पदोन्नत किया गया था।

Neeraj Chopra की यह नियुक्ति न केवल खेलप्रेमियों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2021 में स्वर्ण पदक जीतकर देश को पहली बार एथलेटिक्स में गोल्ड दिलाया था और तब से वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं।

IPL 2025 : साउथ अफ्रीका बोर्ड ने वापस बुलाए 8 खिलाड़ी, संकट में IPL फ्रेंचाइजी

🏅 Neeraj Chopra : दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट

नीरज चोपड़ा दुनिया के नंबर-2 जेवलिन थ्रोअर हैं और भारत की ओर से लगातार दो ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन चुके हैं।

ओलंपिक पदक वर्ष
टोक्यो 🥇 गोल्ड 2021
पेरिस 🥈 सिल्वर 2024

Neeraj Chopra ने न केवल ओलंपिक में, बल्कि वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत को गोल्ड मेडल दिलाए हैं। वे आज भारत के सबसे सफल और भरोसेमंद एथलीट्स में गिने जाते हैं।

Share this…