मुंबई। Mo. Shami: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। हाल ही में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। उन्होंने संन्यास का ऐलान ऐसे समय में किया है, जब भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। ऐसे में अफवाहें फैलीं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी संन्यास ले सकते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रोहित और विराट की देखादेख शमी ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली है। इस दावे में कितनी सच्चाई है, इस पर खुद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रतिक्रिया दे डाली है।
WI vs ENG : वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, हैरी ब्रुक को कमान
मोहम्मद शमी हुए नाराज, दिया करारा जवाब
एक न्यूज बेवसाइट पर अपने संन्यास की खबर देखकर Mo. Shami गुस्सा हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की स्टोरी में स्क्रीनशॉट लगाया है और उसमें लिखा है कि बहुत अच्छा महाराज, अपनी नौकरी के दिन भी गिन लो कब अलविदा कहना है। बाद में देख लेना हमारा। आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया है भविष्य का। कभी तो अच्छा बोल लिया करो। आज की सबसे खराब स्टोरी। माफ करें। दरअसल, एक भारतीय न्यूज वेबसाइट ने दावा किया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद मोहम्मद शमी भी टेस्ट फॉर्मेट से रिटायर होने वाले हैं। यह भी कहा गया कि चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर सकते हैं।
IPL 2025 : अहमदाबाद को मिल सकती है फाइनल की मेजबानी, प्लेऑफ के वेन्यू पर फैसला बाकी
भारतीय न्यूज वेबसाइट ने किया था संन्यास का दावा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जसप्रीत बुमराह भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं, इसका कारण यह बताया जा रहा है कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सारे टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं। अगर ऐसा है तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में Mo. Shami टीम इंडिया के पेस अटैक को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं। शमी अब तक अपने 64 मैचों के टेस्ट करियर में 229 विकेट ले चुके हैं। मोहम्मद शमी की रिटायरमेंट की खबर तब सामने आई जब इस खबर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।
IND vs ENG: बिना ‘रोहित-कोहली और अश्विन’ ऐसी होगी टीम इंडिया, एक-दो नहीं बल्कि ढेरों चुनौतियां
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हासिल किए 9 विकेट
मोहम्मद शमी वनडे वल्र्ड कप 2023 के फाइनल में चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने मेहनत की और घरेलू क्रिकेट में वापसी करके अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने दम पर बंगाल की टीम को कई मैच जिताए। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनको चुना गया। तब मैचों के बीच में कई बार Mo. Shami को फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते हुए देखा। तब उन्होंने पांच मैचों में कुल 9 विकेट हासिल किए और टीम को खिताब जीतने में अहम भूमिका अदा की।
IPL 2025: नए शेड्यूल ने बढ़ाई 4 देशों की टेंशन, एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस
भारत के लिए खेल चुके तीनों फॉर्मेट
मोहम्मद शमी 34 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनके पास अनुभव है, जो विदेशी दौरों पर टीम इंडिया के काम आ सकता है। Mo. Shami ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 64 टेस्ट मैचों में कुल 229 विकेट, 108 वनडे मैचों में कुल 206 विकेट और 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 27 विकेट अपने नाम किए हैं।