Italian Open 2025 : महिला वर्ग में उलटफेर का शिकार हुईं सबालेंका, पुरुष वर्ग में अल्कारेज सेमीफाइनल में

81
Italian Open 2025, Aryna Sabalenka suffers upset, Carlos Alcaraz enters in semi-finals, Latest Sports Update
Advertisement

रोम। Italian Open 2025 : चीन की ओलंपिक चैंपियन झेंग किंवेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका को 6-4, 6-3 से हराकर इटालियन ओपन 2025 (Italian Open 2025) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 22 वर्षीय झेंग इससे पहले सबालेंका से लगातार छह बार हार चुकी थीं, लेकिन इस बार उन्होंने आक्रामक खेल दिखाते हुए इतिहास रच दिया।

अब गॉफ से भिड़ेंगी झेंग

अब झेंग का मुकाबला इटालियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में अमेरिका की युवा स्टार कोको गॉफ से होगा। जिन्होंने मिर्रा आंद्रीवा को 6-4, 7-6 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई है।

IPL 2025 : जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस हो सकते हैं Gujarat Titans में शामिल

महिला सेमीफाइनल  
सेमीफाइनल मुकाबला खिलाड़ी 1 खिलाड़ी 2
पहला सेमीफाइनल झेंग किंवेन कोको गॉफ
दूसरा सेमीफाइनल जैसमीन पाओलिनी पेटोन स्टीयर्न्स

 

Delhi Capitals नई मुसीबत में फंसी, मुस्तफिजुर को टीम में शामिल किया लेकिन हुआ ये विवाद

Italian Open 2025 : अल्कारेज और मुसेत्ती सेमीफाइनल में

स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने ब्रिटेन के जैक ड्रेपर को 6-4, 6-4 से हराकर Italian Open 2025 के पुरुष एकल  सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पूरे मैच में अल्कारेज का नियंत्रण बना रहा और उन्होंने अपने सर्विस गेम्स में कोई चूक नहीं की। इटली के लोरेंजो मुसेत्ती ने गत चैम्पियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-6, 6-4 से हराकर घरेलू दर्शकों को जश्न का मौका दिया। मुसेत्ती का अब सेमीफाइनल में मुकाबला अल्कारेज से होगा।

Share this…