ISL: कोच ने की नस्लीय टिप्पणी, 4 मैचों का निलंबन

873

नई दिल्ली। ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के कोच रॉबी फाउलर को इंडियन सुपर लीग (ISL) में भारतीय रैफरियों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां करने पर चार मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। सीनियर वकील उषानाथ बनर्जी की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अनुशासन मिति ने फोलेर को यह सजा सुनाई। फोलेर ने कहा था कि उन्हें पता नहीं कि रैफरी अंग्रेजो के खिलाफ हैं या ईस्ट बंगाल के खिलाफ।

अजय सिंह को फिर से भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) की कमान

अनुशासन समिति ने कहा, ‘फोलेर की इस टिप्प्णी से भारत में रैफरियों की गरिमा, साख और छवि को ठेस पहुंची है।’ समिति ने उनसे यह बताने को कहा कि उनके बयान का क्या मतलब था। समिति के अनुसार फोलेर ने जवाब नहीं दिया और कहा कि उन्होंने कोई नस्लीय या दुर्भावना से ग्रसित टिप्पणी नहीं की है ।

Premier League: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथैंप्टन को रौंदा, 9-0 से दर्ज की जीत

लिवरपूल के इस महान खिलाड़ी ने एफसी गोवा के खिलाफ 29 जनवरी को ईस्ट बंगाल के 1-1 से ड्रॉ रहे मैच के बाद यह टिप्पणी की थी। ईस्ट बंगाल ने दिन में फाउलर का बचाव करते हुए इससे इनकार किया था कि उन पर कथित नस्लीय टिप्पणियों का आरोप लगाया गया है।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here