IPL 2025 : SMS स्टेडियम को फिर उड़ाने की धमकी, 7 दिन में 5 बार दी धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

109
IPL 2025, SMS Stadium Bomb Blast Threat, Operation Sindoor, Pakistan, Latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। IPL 2025 : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के तीन मुकाबले आयोजित होने हैं, लेकिन इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पिछले सात दिनों में इस स्टेडियम को पांच बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है।

IPL 2025 : साउथ अफ्रीका बोर्ड ने वापस बुलाए 8 खिलाड़ी, संकट में IPL फ्रेंचाइजी

🔍 धमकी में पाकिस्तान कनेक्शन और “ऑपरेशन सिंदूर” का जिक्र

बुधवार को राजस्थान खेल परिषद की आधिकारिक ईमेल आईडी पर दो धमकी भरे मेल भेजे गए। पहले मेल में लिखा था:

पाकिस्तान से पंगा मत लीजिए। हमारे पास भारत में पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं। ऑपरेशन सिंदूर के लिए आपके हॉस्पिटल भी उड़ा दिए जाएंगे।

दोपहर में भेजे गए दूसरे मेल में लिखा गया:

पुलिस विस्फोटक की पहचान करने में सफल हो गई है, लेकिन मेरी धमकी को हल्के में न लें।

साथ ही मेल में एक बार फिर रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग उठाई गई और कहा गया कि “पुलिस सो रही है।

Italian Open 2025 : कड़े संघर्ष में जीते अल्कारेज, सबालेंका भी क्वार्टर फाइनल में पहुंची

🕵️‍♂️ 2003 हैदराबाद केस और लेमन ट्री होटल का जिक्र भी

मेल में वर्ष 2003 के हैदराबाद की लेमन ट्री होटल मामले के दोषी का भी जिक्र किया गया। धमकी देने वाले ने कहा कि वह इसी मामले पर ध्यान आकर्षित कराने के लिए मेल भेज रहा है। साथ ही यह भी बताया गया कि आरोपी के आधार कार्ड से उसकी होटल एंट्री का विवरण निकाला जा सकता है।

Basketball : राजस्थान के तीन खिलाड़ियों का इंडियन U-16 बास्केटबॉल कैम्प के लिए चयन

🚨 IPL 2025 : सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, उच्च स्तरीय जांच शुरू

राजस्थान पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियां इन मेल्स को लेकर गंभीर हो गई हैं और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। स्टेडियम और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा कर दिया गया है, ताकि IPL 2025 के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

KIYG 2025 : राजस्थान का बॉयज साइक्लिंग में क्लीन स्वीप, तीनों मेडल जीते, लड़कियों में मंजू को गोल्ड

🔁 पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां  

  1. 8 मई 2025 – पहली बार धमकी भरा मेल आया था जिसमें स्टेडियम को उड़ाने की बात कही गई थी।

  2. 12 मई 2025 – दूसरी बार धमकी दी गई, जिसमें आतंकी गतिविधियों की चेतावनी दी गई।

  3. 13 मई 2025 – तीसरी बार धमकी दी गई। इस बार मेल में बम से स्टेडियम उड़ाने की बात के साथ-साथ रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई थी।

Share this…