अहमदाबाद। IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले गुजरात टाइटंस (GT) अपनी टीम में बड़ा बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मेंडिस को इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर की जगह टीम में लाया जाएगा।
Delhi Capitals नई मुसीबत में फंसी, मुस्तफिजुर को टीम में शामिल किया लेकिन हुआ ये विवाद
बटलर नहीं होंगे उपलब्ध
जोस बटलर को वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में चुना गया है। लिहाजा अब वो आईपीएल के नए शेड्यूल का हिस्सा नहीं होंगे। यही कारण है कि अब गुजरात ने IPL 2025 प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उनकी जगह मेंडिस पर दाव लगाने की तैयारी की है। बटलर का न होना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि वह टीम के प्रमुख विदेशी बल्लेबाजों में से एक हैं।
Hockey : एशिया कप हॉकी 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, एंट्री पर संशय
अब तक नहीं आया GT का आधिकारिक बयान
हालांकि इन खबरों को लेकर गुजरात टाइटंस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अगर मेंडिस को टीम में शामिल किया जाता है तो वह GT के मध्यक्रम को मजबूती दे सकते हैं और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं।
IPL 2025 : विदेशी खिलाड़ी गए तो BCCI ने बदल दिया IPL का ये नियम, फ्रेंचाइजी टीमों को राहत
Delhi Capitals नई मुसीबत में फंसी
कुछ खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने से परेशान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अब नई मुसीबत में फंसती दिखाई दे रही है। दरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ओपनर जैक फ्रेजर मैगर्क की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया है। मैगर्क स्वदेश लौट चुके हैं और मौजूदा सीजन के बाकी मैचों के लिए भारत नहीं आएंगे। लेकिन अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मुस्तफिजुर के IPL 2025 खेलने पर ये कहकर अड़ंगा लगा दिया है कि इसके लिए खिलाड़ी या बीसीसीआई ने उससे एनओसी नहीं ली है।