कोलकाता। IPL 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का IPL 2025 सीजन अब तक खास नहीं रहा है। टीम ने अब तक कुल 8 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है, जबकि 5 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। इसी कारण अंक तालिका में केकेआर फिलहाल सातवें स्थान पर है। केकेआर के कमजोर प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है। हालांकि, टीम के सीईओ वैंकी मैसूर ने अभी भी उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं।
IPL 2025 : केएल राहुल का धमाका: सबसे तेज़ 5000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बने
मैसूर का भरोसा: इतिहास दोहराएगी केकेआर
वैंकी मैसूर ने प्रशंसकों को KKR के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाते हुए बताया कि यह पहली बार नहीं है जब टीम ऐसी स्थिति में पहुंची है।
उन्होंने कहा:
“2014 और 2021 में भी टीम ने पहले हाफ में खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन जोरदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में पहुंची और खिताबी मुकाबले भी खेले। 2014 में हमने लगातार 9 मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था, और 2021 में उपविजेता बने थे।”
IPL 2025: दिल्ली की जीत ने बिगाड़ा बाकी टीमों का गणित, अब ऐसे हैं प्लेऑफ के समीकरण
‘जज्बे वाली टीम है KKR’ – वैंकी मैसूर
एक कार्यक्रम में वैंकी मैसूर ने कहा:
“यह बहुत ही जज्बे वाली टीम है, नाइट राइडर्स। IPL 2025 हमारा 18वां सीजन है और हमने कई बार शीर्ष तीन में जगह बनाई है। 2014 में हमने पहले सात मैचों में सिर्फ दो जीते थे, लेकिन उसके बाद लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाया। यहां तक कि चैंपियंस लीग में भी पांच मैच जीते।”
उन्होंने आगे कहा:
“2021 में भी ऐसी ही स्थिति थी, फिर भी टीम फाइनल तक पहुंची। इस फॉर्मेट में कुछ भी हो सकता है। अभी भी कई मैच बचे हैं और हम वापसी कर सकते हैं।”
SRH vs MI: प्लेइंग XI में बड़े बदलाव के साथ उतरेंगी दोनों टीमें, आज हर हाल में जीत जरूरी
IPL 2025 में वापसी की उम्मीद कायम
हालांकि IPL 18 में केकेआर की राह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन टीम के पास अभी भी वापसी करने का मौका है। वैंकी मैसूर की उम्मीद और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास इस बात का संकेत हैं कि केकेआर को अभी भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।