मुंबई। IPL 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने के बाद अब एक बार फिर IPL 2025 का धमाका देखने को मिलेगा। BCCI ने 17 मई से टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों को निर्देश दिया है कि वे अपने सभी खिलाड़ियों को तत्काल एकत्रित करें ताकि टूर्नामेंट को समय पर शुरू किया जा सके।
हालांकि, इस बार की सबसे बड़ी चुनौती है विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता। कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने निजी और राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए बाकी बचे सत्र में हिस्सा न लेने की बात कही है। इससे टीमों की रणनीति पर असर पड़ सकता है। इस स्थिति को देखते हुए IPL प्रशासन ने टीमों को कुछ हद तक राहत देने का फैसला किया है। टीमें रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं और उन्हें नए सिरे से रणनीति बनाने का अवसर मिलेगा।
Ravindra Jadeja 1151 दिन से टेस्ट के नंबर-1 ऑलराउंडर, बनाया ये अनूठा रिकॉर्ड
✅ बीसीसीआई ने दी अस्थाई खिलाड़ियों की मंजूरी
बीसीसीआई ने टीमों को IPL 2025 में अस्थाई तौर पर वैकल्पिक खिलाड़ियों को जोड़ने की इजाज़त दे दी है। इसका मतलब है कि यदि कोई विदेशी खिलाड़ी अनुपलब्ध है, तो उसकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को अस्थाई रूप से टीम में शामिल किया जा सकता है।
दरअसल, कुछ विदेशी खिलाड़ी आगामी मैचों के लिए अनुपलब्ध हैं। मूल कार्यक्रम के अनुसार IPL 2025 का फाइनल 25 मई को होना था लेकिन अब यह तीन जून को होगा जिससे राष्ट्रीय टीम से जुड़ने वाले खिलाड़ियों के लिए इसमें खेलना मुश्किल हो जाएगा।
📢 IPL का बयान: अस्थाई वैकल्पिक खिलाड़ियों की इजाजत
आईपीएल के अनुसार, IPL 2025 की अनिश्चितता को देखते हुए वैकल्पिक खिलाड़ियों से जुड़े नियमों का पुनः मूल्यांकन किया गया है।
“हमें आईपीएल 2025 को अस्थाई रूप से निलंबित करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप इसे 25 मई 2025 की पूर्व निर्धारित तिथि के बाद पूरा करना पड़ रहा है। इसलिए हमने वैकल्पिक खिलाड़ी से जुड़े प्रावधानों का पुन: मूल्यांकन किया है,”
आईपीएल ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं, व्यक्तिगत कारणों या चोट/बीमारी के चलते अनुपलब्ध विदेशी खिलाड़ियों की जगह अस्थाई तौर पर वैकल्पिक खिलाड़ी जोड़े जा सकते हैं।
Neeraj Chopra बने टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल, भारतीय सेना ने दी मानद उपाधि
⚠️ रिटेंशन पर रहेगा प्रतिबंध
हालांकि इस निर्णय के साथ एक महत्वपूर्ण शर्त भी जुड़ी है:
“यह निर्णय इस शर्त के अधीन है कि इस बिंदु से आगे लिए गए अस्थायी वैकल्पिक खिलाड़ी अगले वर्ष में रिटेन किए जाने के पात्र नहीं होंगे।”
इसका मतलब है कि कोई भी टीम IPL 2025 में इस विशेष परिस्थिति में जोड़े गए खिलाड़ियों को IPL 2026 में रिटेन नहीं कर सकेगी।