IPL 2025: GT और RCB को बड़ी राहत, वेस्टइंडीज ने अपने खिलाड़ियों को दी खुली छूट

84
IPL 2025 after wcb support windies players will play ipl, latest sports update
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड यानी सीडब्ल्यूआई ने बड़ा फैसला किया है। आईपीएल 2025 की डेट्स के बीच में वेस्टइंडीज की टीम को दो वनडे सीरीज खेलनी हैं। लेकिन, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने फैसला किया है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बाकी बचे सत्र में खेल सकते हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का ये फैसला गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जैसी टीम के लिए राहत भरा है, क्योंकि इनके विदेशी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी के कारण आईपीएल 2025 के बाकी बचे सीजन से हटने वाले हैं।

प्लेऑफ के करीब है जीटी और आरसीबी

जीटी और आरसीबी के IPL 2025 प्लेऑफ्स में पहुंचने की संभावना काफी अधिक है। ऐसे में उन्हें शेरफन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाडिय़ों की जरूरत होगी। इन खिलाडिय़ों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए कुछ प्रभावशाली पारियां खेली हैं। जीटी और आरसीबी दोनों को लीग चरण के बाद अपने कुछ विदेशी खिलाडिय़ों की कमी खलेगी। आईपीएल के 18वें सीजन के बाकी बचे मैच 17 मई से फिर शुरू हो रहे हैं। एक सप्ताह के लिए बीसीसीआई ने इस लीग को स्थगित किया था। ऐसे में 25 मई को जो फाइनल खेला जाना था, अब 3 जून को खेला जाएगा।

IPL 2025 फिर शुरू होने से पहले BCCI का अप्रत्याशित फैसला, ‘डिलीट’ किया यह मैच

IPL खेल रहे 8 में से 3 खिलाड़ी वनडे के लिए चयनित

शेरफन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड ही नहीं, बल्कि आंद्रे रसेल (केकेआर), सुनील नरेन (केकेआर) और रोवमैन पॉवेल (केकेआर), निकोलस पूरन (एलएसजी), शमर जोसेफ (एलएसजी) और शिमरोन हेटमायर (आरआर) भी IPL 2025 का हिस्सा हैं। इन 8 खिलाडिय़ों में से केवल 3 खिलाडिय़ों को आगामी वनडे सीरीजों के लिए चुना गया था। इनमें रदरफोर्ड, शेफर्ड और जोसेफ का नाम शामिल है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा कि 21 मई से 3 जून तक आयरलैंड और इंग्लैंड के आगामी वनडे दौरा होना है। हम अपनी प्रतिभा की गहराई और गुणवत्ता पर आश्वस्त हैं और वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मजबूत, प्रतिस्पर्धी टीम को मैदान में उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

IPL 2025 : जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस हो सकते हैं Gujarat Titans में शामिल

शमर जोसेफ आईपीएल के लिए वापिस नहीं आएंगे

सीडब्ल्यूआई ने बताया है कि शमर जोसेफ IPL 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए वापस इंडिया नहीं जाएंगे। वहीं, शेरफन रदरफोर्ड की जगह जॉन कैंपबेल आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे। शिमरोन हेटमायर आयरलैंड लीग के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन वे इंग्लैंड के मैचों के लिए उपलब्ध होंगे, क्योंकि उनकी टीम प्लेऑफ्स में नहीं खेलेगी। जेदीह ब्लैड्स रोमारियो शेफर्ड की जगह खेलेंगे।

Share this…