नई दिल्ली। Women’s Hockey World Cup: सविता पूनिया की अगुवाई में भारतीय महिला हॉकी टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने कनाडा को शूटआउट तक चले मुकाबले में 3-2 से शिकस्त दी। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। अब टीम इंडिया को 9वें से 12वें स्थान के लिए बुधवार को जापान से मुकाबला करना होगा।
The objective for the night: achieved ✅
India prevailed over Canada in the shootout. 💪CAN 1:1 IND (2-3 SO)#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2022 #HockeyInvites #HockeyEquals #ChakDeIndia #MatchDay @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/7SNRPYDmqx
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 11, 2022
भारत और कनाडा के बीच खेला गया यह मैच बेहद रोमांचक रहा। मैच के अधिकांश समय भारतीय टीम हावी रही लेकिन बढ़त पहले कनाडा ने ले ली। शूटआउट में भी एक समय कनाडा ने 2-0 की बढ़त बना ली थी। कनाडा की गोलकीपर हैरिस ने भारत के दो शॉट लगातार रोकर सनसनी फैला दी थी। लेकिन इसके बाद पहले भारत ने 2-2 की बराबरी की और बाद में कप्तान सविता पूनिया के शानदार डिफेंड की मदद से 3-2 के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।
ATP Ranking: 25 साल में पहली बार फेडरर सूची से बाहर, चैंपियन नोवाक भी लुढ़के
पहले क्वार्टर में ही कनाडा ने ली बढ़त
भारत और कनाडा दोनों ही टीमें इस मैच में Women’s Hockey World Cup की अपनी पहली जीत की तलाश में थीं। एक दिन पहले स्पेन से मिली हार का दबाव भी भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों पर साफ देखा जा सकता था। भारत ने इस मैच में तेजतर्रार शुरूआत की और पहले कुछ मिनटों में कनाडा के डी पर जमकर हमले बोले। जवाब में कनाडा ने भी पलटवार किया। कनाडा की खिलाड़ी एक बार तो गोल करने की स्थिति में पहुंच गई थीं लेकिन इसी समय भारतीय डिफेंडर के फाउल पर रैफरी ने पेनल्टी कॉर्नर की सीटी बजा दी। हालांकि कनाडा इस पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा सका। कुछ मिनट बाद ही कनाडा को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला। इस शॉट पर भारतीय डिफेंडरों की लय एक बार फिर बिगड़ी और मेडलीन सेको ने कनाडा के लिए शानदार गोलकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
Setback in the first half; a comeback is what we are looking for in the second half of the game!
CAN 1:0 IND#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2022 #HockeyInvites #HockeyEquals #ChakDeIndia #MatchDay @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/ORN0VfIM3X
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 11, 2022
Women’s Hockey World Cup: दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने बनाया दबाव
1-0 से पिछड़ने के बाद दूसरे क्वार्टर की शुरूआत भारतीय टीम ने बेहतरीन तरीके से की। भारतीय फारवर्ड लाइन ने कनाडा की डिफेंस को जबर्दस्त दबाव में ला दिया। इस दबाव में कनाडा की डिफेंस बिखरती दिखाई दी। लेकिन अहम मौके चूकने के कारण भारत कोई गोल नहीं कर सका। हॉफ टाइम से कुछ मिनट पहले तो भारत ने हमलों की झड़ी लगा दी। नवनीत, नेहा और वंदना ने पूरे मैच को अपनी पकड़ में ले रखा था और कनाडा पूरी तरह बैकफुट में था लेकिन भारत गोल नहीं कर सका।
Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, हरमनप्रीत को कमान
हॉफ टाइम के बाद भी भारत ने मैच पर पकड़ बरकरार रखी। लेकिन गोल इस बार भी नहीं हो सका। चौथे क्वार्टर में भारत को बराबरी का मौका मिला और शानदार गोल की मदद से टीम इंडिया ने निर्धारित समय की समाप्ति तक स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।