नई दिल्ली। Junior World Cup Hockey: संजय कुमार, अरिजीत सिंह और सुदीप चिरमाको के दो-दो गोलों की मदद से गत चैंपियन भारत ने पोलैंड को 8-2 से हराकर एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसकी टक्कर बेल्जियम से एक दिसंबर को होगी। बेल्जियम ने पूल ए में मलयेशिया को गोल अंतर से पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया, हालांकि दोनों के 7-7 अंक थे।
Here’s to more exciting games every time we meet 💙❤️
Thank you for a great game of Hockey, @HockeyPoland 🤜🤛#IndiaKaGame #JWC2021 #RisingStars pic.twitter.com/pYsuohdtQl
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 27, 2021
Junior World Cup Hockey के पहले दो मैचों में हैट्रिक लगाने वाले संजय (04, 58वां मिनट) ने गोल अभियान जारी रखा जबकि अरिजीत (8वां, 60वां मिनट) और सुदीप (24वां और 40वां मिनट) ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अन्य गोल उत्तम सिंह (34 वां मिनट) और शारदानंद (38वां मिनट) ने किए। पोलैंड ने अपने दोनों गोल रुतकोवस्की (50वां मिनट) और राबर्ट (54वां मिनट) की बदौलत किए। एजेंसी
A fascinating day with emphatic results 👏
Here’s how it happened on Day 4️⃣ of the FIH Odisha Hockey Men’s Junior World Cup Bhubaneswar 2021 🏆#IndiaKaGame #JWC2021 #RisingStars pic.twitter.com/zXN3YKCGy6
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 27, 2021
Junior World Cup Hockey: फ्रांस की कनाडा पर 11-1 से बड़ी जीत
अन्य मैचों में पाकिस्तान ने मिस्र को पूल डी में 3-1 से जबकि अजेय फ्रांस ने कनाडा को 11-1 से हराकर पूल ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। मलयेशिया ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर पूल ए में दूसरा स्थान हासिल किया। बेल्जियम ने चिली को 3-0 से हराया।
IND vs NZ 1st Test Day 4 Live: रहाणे फिर फेल, तीसरा विकेट गिरा, भारत की बढ़त 100 पार
FIH Junior Women’s Hockey World Cup स्थगित
नई दिल्ली।साउथ अफ्रीका में होने वाला एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप (FIH Junior Women’s Hockey World Cup) शनिवार को देश में कोविड-19 के नए वैरियंट के कारण स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में दिसंबर माह में 5 से 16 तारीख तक होना था लेकिन दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नये वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिस वजह से इसे स्थगित करने का फैसला किया गया।
IND vs NZ 1st Test LIVE: न्यूजीलैंड का स्कोर 190 रन के पार, एक विकेट भी गंवाया
हर किसी की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
कोरोना वायरस के नए स्वरूप के प्रकोप के बाद इंटरनेशनल हॉकी महासंघ (FIH ), दक्षिण अफ्रीकी हॉकी संघ और नॉर्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ़ पोटचेफस्ट्रूम ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि टूर्नामेंट ‘वर्तमान परिस्थितियों में आयोजित नहीं किया जाएगा। एफआईएच के सीईओ थियरी वील ने बयान में कहा, ‘एफआईएच प्रतियोगिताओं में हर किसी की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा भागीदार देशों सहित कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका के साथ यात्रा प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं।’