नई दिल्ली। जूनियर हॉकी विश्व कप (Junior Hockey World Cup) में भारत को अपने पहले ही मैच में फ्रांस के हाथों 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय जूनियर हॉकी टीम के उपकप्तान संजय द्वारा लगाई गई हैटि्क बेकार गई।
India Vs New Zealand Kanpur Test LIVE: क्रीज पर पुजारा-गिल, भारत की फिफ्टी पूरी
फ्रांस ने भारत को हराकर किया बड़ा उलटफेर
भारत की ओर से ड्रैग फ्लिकर संजय (15वें, 57वें, 58वें मिनट) और उत्तम सिंह (10वें मिनट) ने गोल किए। संजय से तीनों गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए। विश्व की 26वें नंबर की टीम फ्रांस ने पहले ही मिनट में गोलकर भारत को चौंका दिया था।
ICC T20 Rankings: केएल राहुल, रिजवान को फायदा, विराट और रोहित अभी भी टॉप-10 से बाहर
फ्रांस के कप्तान क्लेमेंट ने पहले मिनट में ही कर दिया गोल
Junior Hockey World Cup के इस मैच में फ्रांस के कप्तान क्लेमेंट ने पहले मिनट में ही भारतीय रक्षापंक्ति की लापरवाही का फायदा उठाते हुए गोल कर चौंका दिया। सातवें मिनट में मार्क ने टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया। दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने फ्रांस के खिलाफ हमलों की झड़ी लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की और इसका फायदा भी हुआ। मैच के दसवें मिनट में उत्तम के गोल से भारतीय टीम ने वापसी की। पांच मिनट बाद संजय ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-2 कर दिया।
Indonesia Open: संघर्षपूर्ण जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु
जर्मनी ने पाकिस्तान को 5-2 से रौंदा
छह बार की चैंपियन जर्मनी, बेल्जियम, पोलैंड और मलयेशिया ने जीत के साथ आगाज किया। जर्मनी ने पाकिस्तान को 5-2 से हराकर धमाकेदार शुरुआत की। जर्मनी ने पहले चार गोल 22 मिनट के भीतर किए। उसके लिए डकशीर रॉबर्ट (14वें, 54वें मिनट) ने दो जबकि स्ट्रूूथॉप मिशेल (पहले मिनट), सिगबर्ग मैक्सिमिलियन (19वें मिनट) और एस बेनेडिक्ट (22वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
बेल्जियम ने साउथ अफ्रीका को हराया
वर्ष 1979 के चैंपियन पाकिस्तान की ओर से शाहिद अब्दुल (18वें मिनट) और हम्मादुद्दीन मोहम्मद (49वें मिनट) ने गोल किए। बेल्जियम ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से पराजित किया। पोलैंड ने कनाडा को 1-0 से तो मलयेशिया ने चिली को 2-1 से हराया।
आज के मैच
अर्जेंटीना बनाम मिस्र : सुबह 9:30 बजे से
नीदरलैंड बनाम कोरिया : सुबह 12:00 बजे से
स्पेन बनाम अमेरिका : दोपहर 2:30 बजे से
फ्रांस बनाम पोलैंड : शाम 5:00 बजे से
कनाडा बनाम भारत : शाम 7:30 बजे से