नई दिल्ली। भारतीय महिला Hockey टीम ने अपने अर्जेटीना दौरे पर अर्जेटीना जूनियर महिला टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 2-2 से ड्रॉ कर दिया है। भारतीय टीम की तरफ से शर्मिला देवी और दीप ग्रेस ने इस मैच में 1-1 गोल दागे।
खिलाड़ियों के नाम पर रखे जाएंगे SAI के खेल केंद्रों के नाम
मैच के पहले क्वार्टर से ही आक्रमक खेल रही भारतीय महिला Hockey टीम के पास 8वें तथा 9वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी काॅर्नर के मौके आने बाद भी भारतीय टीम गोल करने में नाकाम रही। वहीं मैच के 11वें मिनट में अर्जेंटीना को भी पेनल्टी काॅनर मिला था। लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने इस मौके को सफल नहीं होने दिया।
Australian Open 2021: अब 72 टेनिस खिलाड़ी क्वारैंटाइन
मैच के दूसरे क्वार्टर में शर्मिला ने 22वें मिनट में गोल दागकर भारतीय महिला Hockey टीम को स्कोर में 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन दूसरे क्वार्टर के 28वें मिनट में ही अर्जेंटीना की पाउला सांतामरिना ने भी गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद 31वें मिनट में भारतीय टीम की ओर से दीप ग्रेस ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को 2-1 स्कोर से मैच में बढ़त दिला दी।
BCCI: रणजी ट्रॉफी या विजय हजारे ट्रॉफी, किसी एक का ही होगा आयोजन
Brisbane Test Live: ऑस्ट्रेलिया ने दिया 328 रन का टारगेट, सिराज को 5 विकेट
भारतीय महिला Hockey टीम ने तीसरे क्वार्टर तक 2-1 से बढत हासिल कर रखी थी। लेकिन मैच के अंतिम क्वार्टर में अर्जेंटीना के द्वारा किये गए पलटवार के कारण स्कोर एक बार फिर 2-2 की बराबरी पर आ गया। भारतीय महिला टीम ने मैच के आखिरी मिनट तक स्कोर में बढत हासिल करने की कोशिश की। भारतीय महिला Hockey टीम के प्रयासों को विपक्षी खेमे ने सफल नहीं होने दिया और अंततः बराबरी के स्कोर पर ही मैच समाप्त हुआ। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला अब 20 जनवरी को खेला जाएगा।