भारतीय पुरुष Hockey टीम का शिविर कल से 

0
1226
Advertisement

नई दिल्ली। करीब 3 सप्ताह के ब्रेक के बाद भारतीय पुरुष Hockey टीम का शिविर कल से शुरू होने जा रहा है। बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) परिसर में आयोजित इस शिविर में कप्तान मनप्रीत सिंह और गोलकीपर श्रीजेश सहित 33 कोर संभावित खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। ट्रेनिंग शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा।

Thailand Open: वर्ल्ड नं. 1 मोमोता कोरोना पाॅजिटिव, अब टूर्नामेंट नहीं खेलेगा जापान

Hockey India की विज्ञप्ति में मुख्य कोच ग्राहम रीड ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस ब्रेक के बाद सभी खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत होकर फील्ड में लौटेंगे। भारतीय पुरुष Hockey टीम ने इससे पहले गत वर्ष अगस्त से 12 दिसंबर तक ट्रेनिंग की थी। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को ब्रेक दे दिया गया था। भारतीय महिला हाॅकी टीम तो ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनजर अर्जेंटीना दौरे पर रवाना हो चुकी है। जहां उसे 8 मैच खेलने हैं। वहीं पुरुष टीम के संभावित दौरे का भी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। हाॅकी इंडिया इसे लेकर कई देशों से बातचीत कर रही है।

Thailand Open: दो प्रतियोगिताओं से हटे लक्ष्य सेन

संभावित Hockey खिलाड़ियों की सूची:

  • गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा और कृष्ण बी पाठक ।
  • डिफेंडर: बीरेंद्र लकड़ा, हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, कोथाजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, दिप्सान टिर्की और नीलम संदीप।
  • मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, नीलकांत शर्मा, चिंगलेनसना सिंह कंगुजम, सुमित, राजकुमार पाल, जसकरन सिंह, हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद।
  • फॉरवर्ड: एसवी सुनील, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, ललित उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह, रमनदीप सिंह, शमशेर सिंह, गुरजंत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह दिलप्रीत सिंह और शिलानंद।

Hockey India Indian Mens Hockey Camp To Begin From Tomorrow latest sports news in hindi

 

भारतीय महिला Hockey टीम अर्जेंटीना रवाना

कप्तान रानी रामपाल की अगुवाई में भारतीय महिला Hockey टीम अर्जेंटीना के दौरे पर रवाना हो गई। भारतीय महिला हाॅकी टीम करीब एक साल के अंतराल के बाद अर्जेंटीना से फिर से मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया अर्जेंटीना दौरे पर कुल 8 मैच खेलेगी। जिनमें से 4 मैचों की टीम अर्जेंटीना टीम के खिलाफ होंगे। इससे पहले भारतीय टीम अर्जेंटीना की जूनियर और बी टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here