Hockey: FIH विश्व रैंकिंग में भारत 4th स्थान पर

0
1351
Advertisement

FIH: Women’s Hockey टीमों का सूची में 9वां स्थान

नई दिल्लीः इस साल कोविड-19 महामारी के कारण खेल के प्रभावित रहने के बाद साल के अंत में इंटरनेशनल Hockey महासंघ (FIH) ने 2020 की हाॅकी विश्व रैंकिंग की सूची जारी की हैं। इसी महामारी के बीच 2020 को इंटरनेशनल रैंकिंग में भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने क्रमशः चौथे और नौवें स्थान के साथ अपना साल खत्म किया।

6.2 सेकंड में Rafael ने दागा सबसे तेज गोल

2020 के विश्व रैंकिंग में इंटरनेशनल हॉकी महासंघ (FIH) ने सोमवार को बेल्जियम की पुरुष टीम और महिलाओं में नीदरलैंड की टीम को शीर्ष रैंकिंग दी। विश्व रैंकिंग की गणना के लिए FIH ने इस साल जनवरी में मैच-आधारित नई प्रणाली की शुरुआत की थी। प्रो लीग के मैचों के दौरान साल की शुरूआत में FIH प्रो लीग के मैचों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन, कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गई।

Thailand Open से कोर्ट पर वापसी करेंगी सानिया और सिंधू

FIH के द्वारा जारी किये एक बयान के अनुसार ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम की पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों के बीच प्रतियोगिता के कारण शानदार वापसी के दौरान रैंकिंग में प्वॉइंट्स का आदान-प्रदान देखने को मिला। FIH विश्व रैंकिंग में पुरुष टीमों में 2496.88 प्वॉइंट्स के साथ यूरोपीय चैंपियन बेल्जियम पहले, 2385.70 प्वॉइंट्स के साथ प्रो लीग विजेता ऑस्ट्रेलिया दूसरे, 2257.96 प्वॉइंट्स के साथ नीदरलैंड तीसरे, 2063.78 प्वॉइंट्स के साथ भारत चौथे और 1967.39 प्वॉइंट्स के साथ ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना पांचवें स्थान पर है।

 

फिट हुए तो Ravindra jadeja की होगी टीम में वापसी

FIH: महिला हाॅकी टीमों की विश्व रैकिंग

महिलाओं की टॉप टेन टीमों में 2631.99 प्वॉइंट्स के साथ नीदरलैंड टॉप पर है। 2174.61 प्वॉइंट्स के साथ अर्जेंटीना दूसरे और 2054.28 प्वॉइंट्स के साथ जर्मनी तीसरे स्थान पर हैं। बेल्जियम के खिलाफ जर्मनी ने सितंबर में FIH हॉकी प्रो लीग में अपनें अच्छे परिणामों के बाद एक स्थान का सुधार किया है।

ISL 2020: 5वीं जीत के साथ लीग में टॉप पर Mumbai FC

2012.89 प्वॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे, इंग्लैंड 1952.74 प्वॉइंट्स के साथ इंग्लैंड पांचवें, 1818.98 प्वॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड छठे, 1802.13 प्वॉइंट्स के साथ स्पेन सातवें, 1583.09 प्वॉइंट्स के साथ आयरलैंड आठवें, 1543.00 प्वॉइंट्स के साथ भारत नौवें और 1521.00 प्वॉइंट्स के साथ चीन दसवें स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here