गोल्डन जुबली बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जोधपुर में 17 से

577
Golden Jubilee Bodybuilding Championship in Jodhpur from 17
Advertisement

जयपुर। Body Building: राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अपना गोल्डन जुबली वर्ष मना रही है। इसी के तहत 50वीं मिस्टर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 17 दिसंबर से जोधपुर में किया जा रहा है।

राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव ने बताया कि इस आयोजन में बॉडीबिल्डिंग के 9 भार वर्ग मेंस स्पोर्ट्स फिजिक्स, मेंस फिटनेस फिजिक्स, मेंस एथलेटिक क्विजिक, विमेन फिटनेस फिजिक व विमेन मॉडल फिजिक्स के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इन मुकाबलों के विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

ओवरऑल मिस्टर राजस्थान को 61000 हजार, रन अप 11000 , प्रथम रन अप को 11,000, बेस्ट पोजर को 11000, मोस्ट इंप्रूव्ड को 11000, साथ ही बॉडी बिल्डिंग के सभी भार वर्ग के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 5100, 3100, 2100, तथा अन्य सभी मेंस व वुमन प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः 11000, 5100, 3100 के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।

यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के आधार पर नेशनल चैंपियप के लिए टीम का चयन किया जाएगा। नेशनल चैंपियनशिप 23 सितंबर से पंजाब के लुधियाना में आयोजित होगी।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here