FIFA World Ranking: भारतीय टीम 100 वें पायदान पर पहुँची, अर्जेन्टीना की बादशाहत अब भी कायम

232
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम FIFA World Ranking में 100वें पायदान पर आ गई है। आज ही जारी की गई इस सूची में भारत को 4.24 अंकों का फायदा हुआ है। पहले टीम इंडिया के 1200.66 अंक थे। जो कि अब बढ़कर 1204.9 हो गए है। SAFF Championship में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के कारण उसकी रैकिंग में इजाफा हुआ है। वहीं, भारत के पडोसी देश पाकिस्तान की टीम इस सूची में 195वें पायदान पर है। पाकिस्तान के इस सूची में 861.18 अंक है।

Saurav Ganguly ने BCCI पर साधा निशाना, कहा- रहाणे को उपकप्तान बनाना समझ के बाहर

पाकिस्तान और नेपाल को चटाई धूल

SAFF Championship में भारतीय टीम जबरदस्त लय में नजर आ रही है। जिसकी बदौलत टीम इंडिया को FIFA World Ranking में फायदा हुआ है। भारत ने ग्रुप स्टेज में खेले गए 3 मुकाबलों में से 2 मैचों में जीत हासिल की है। जिसमें भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान तथा दूसरे मैच में नेपाल की टीम को धूल चटाई है। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान की टीम को 4-0 से कभी ना भूलने वाली शिकस्त दी थी। वहीं, नेपाल की टीम को भारत ने 2-0 से हराया था। इसके बाद तीसरे मैच में टीम इंडिया ने कुवैत के साथ मुकाबले को 2-2 से ड्रॉ खेला। शानदार प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल पहुँची भारत का सामना अब शनीवार को लेबनन की टीम से होगा।

Asian Games: 7 जुलाई को मीटिंग करेगी BCCI, चीन में पहली बार जाएगी भारतीय टीम; टी-20 फॉर्मेट में होंगे मैच

फीफा रैंकिंग की टॉप-5 टीमें

FIFA World Ranking में पहले पायदान पर विश्व कप विजेता अर्जेंटीना की टीम है। मैसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना को इस सूची में 1843.73 अंक प्राप्त है। वहीं, दूसरे स्थान पर विश्व कप फाइनल की रनर अप टीम फ़्रांस है। एम्बाप्पे की अगुवाई वाली इस टीम केे 1843.74 अंक है। तीसरे नंबर पर ब्रजील की टीम मौजूद है। जिसके 1828.27 पॉइंट्स है। चौथे पायदान पर इंग्लैंड की टीम को 4.96 अंकों की बढ़ौतरी हुई है। पहले टीम के 1792.43 अंक थे। जो कि, बढ़कर 1797.49 हो गए है। वहीं, 5वें स्थान पर मौजूद बेल्जियम की टीम को 3.98 अंकों का नुकसान हुआ है। टीम के पहले 1792.93 अंक थे जो कि अब घटकर 1788.55 हो गए है। हालाकी इससे बेल्जियम की पॉजीशन में इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here