Delhi Capitals नई मुसीबत में फंसी, मुस्तफिजुर को टीम में शामिल किया लेकिन हुआ ये विवाद

119
Delhi Capitals into a new problem, Mustafizur rahman, BCB, IPL 2025, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Delhi Capitals : कुछ खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने से परेशान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अब नई मुसीबत में फंसती दिखाई दे रही है। दरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ओपनर जैक फ्रेजर मैगर्क की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया है। मैगर्क स्वदेश लौट चुके हैं और मौजूदा सीजन के बाकी मैचों के लिए भारत नहीं आएंगे। लेकिन अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मुस्तफिजुर के IPL 2025 खेलने पर ये कहकर अड़ंगा लगा दिया है कि इसके लिए खिलाड़ी या बीसीसीआई ने उससे एनओसी नहीं ली है।

Hockey : एशिया कप हॉकी 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, एंट्री पर संशय

Delhi Capitals ने मुस्तफिजुर रहमान से 6 करोड़ रुपए में एग्रीमेंट किया है, लेकिन यह एग्रीमेंट मुश्किल में पड़ता दिखाई दे रहा है। बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, ’अभी तक बीसीबी से प्लेयर और BCCI ने इस एग्रीमेंट के लिए एनओसी नहीं मांगा है।’ उन्होंने कहा, ’मुस्तफिजुर को टीम के साथ यूएई जाना है। हमें IPL अधिकारियों से कोई संदेश नहीं मिला है। मुझे मुस्तफिजुर से भी ऐसा कोई आधिकारिक संदेश नहीं मिला है।’ आमतौर पर आईपीएल किसी भी प्लेयर से एग्रीमेंट का ऐलान तभी करता है, जब जब खिलाड़ी को उसके घरेलू बोर्ड से एनओसी मिल जाती है।

Chess : MRG ओपन चेस टूर्नामेंट 17 मई से, स्टेट लेवल टूर्नामेंट का होगा सलेक्शन ट्रायल

IPL और बांग्लादेश के यूएई दौरे की तारीखें समान

मामले में बड़ा पेच ये है कि IPL 2025 के बचे मैचों का शेड्यूल और बांग्लादेश के यूएई दौरे का शेड्यूल क्लैश हो रहा है। आईपीएल के बचे मैच 17 मई से शुरू हो रहे हैं, जबकि बांग्लादेश को यूएई में 17 और 19 मई को दो टी-20 मैच खेलने हैं। फिर टीम को 25, 27 और 30 मई, 1 और 3 जून को पाकिस्तान से 5 मैच खेलने हैं। मुस्तफिजुर टीम के साथ यूएई के लिए रवाना भी हो गए हैं।

Thailand Open 2025 : पहले ही दौर में हारे लक्ष्य सेन, मालिवका और गायत्री-त्रीशा की जोड़ी दूसरे दौर में

मुस्तफिजुर रहमान बने थे पहले विदेशी इमर्जिंग प्लेयर

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 2022 और 2023 सीज़न में Delhi Capitals (DC) का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 2016 के आईपीएल सीज़न में रहा, जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस सीजन में मुस्तफिजुर ने 16 विकेट चटकाए थे और अपनी धारदार गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था।

इसी शानदार प्रदर्शन के चलते मुस्तफिजुर रहमान को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला था। खास बात यह रही कि वह यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने थे, जो IPL इतिहास में एक खास उपलब्धि मानी जाती है।

IPL 2025 : विदेशी खिलाड़ी गए तो BCCI ने बदल दिया IPL का ये नियम, फ्रेंचाइजी टीमों को राहत

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीनों मैच जीतना जरुरी

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद 17 मई IPL 2025 फिर से शुरू होने वाला है। Delhi Capitals पॉइंट्स टेबल में अभी 11 मुकाबलों में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। दिल्ली के बचे तीन मैच गुजरात, मुंबई और पंजाब के खिलाफ हैं। हालांकि लास्ट 5 मैचों में दिल्ली को सिर्फ एक में ही जीत नसीब हुई है।

Share this…