नई दिल्ली। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए अगस्त में आयरलैंड के दौरे पर जाना था। इस दौरे को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। कोरोना (CORONA ) महामारी के चलते यह दौरा स्थगित किया गया है। दोनों टीमों को 6 से 24 अगस्त तक बेलफास्ट और ब्रीडी में तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने थे।
India vs Sri Lanka: आज श्रीलंका का सूपडा़ साफ करने उतरेगी धवन बिग्रेड
जिम्बाब्वे, ब्रिटेन की रेडलिस्ट में
उत्तरी आयरलैंड में हालांकि जिम्बाब्वे CORONA मामलों के कारण ब्रिटेन की रेडलिस्ट में है। रेडलिस्ट वाले देशों से सिर्फ ब्रिटिश, आयरलैंड के नागरिक या ब्रिटिश निवासी ही ट्रैवल कर सकते हैं। आयरलैंड में जिम्बाब्वे से आने पर 14 दिन के आइसोलेशन से गुजरना होगा।
Corona : टॉस के बाद वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच निलंबित
क्रिकेट आयरलैंड का फैसला
साउथ अफ्रीका भी रेडलिस्ट में होने के बावजूद आयरलैंड का दौरा कर रहा है, लेकिन क्रिकेट आयरलैंड ने जिम्बाब्वे का दौरा स्थगित करने का फैसला लिया है। क्रिकेट आयरलैंड ने एक बयान में कहा कि यह सीरीज अगस्त-सितंबर में हो सकती है लेकिन वेन्यू में बदलाव संभव है।
Tokyo Olympics : उद्घाटन आज, ये खिलाड़ी थामेंगे तिरंगा
साउथ अफ्रीका का सीरीज पर कब्जा
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों वनडे इंटरनेशनल सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर छूटी, लेकिन टी20 सीरीज में मेहमान टीम का दबदबा देखने को मिला। साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 42 रनों से जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है।
मिलर 44 गेंद पर ठोके 75 रन
आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की हालत उस समय खस्ता हो गई थी, जब टीम ने 58 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वियान मल्डर के साथ मिलकर टीम को मैच में वापसी दिलाई। मिलर 44 गेंद पर 75 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मल्डर ने 26 गेंद पर 36 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए, जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 117 रनों पर सिमट गई।