नई दिल्ली। WTC Final: आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और 2025 के फाइनल मैच (WTC Final) के मेजबान का ऐलान कर दिया है। WTC 2023 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि 2023-2025 के फाइनल मैच की मेजबानी भी इंग्लैंड को दी गई है। यह मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आईसीसी ने भी इस मेजबानी की पुष्टि कर दी है।
The Oval in London will host the #WTC23 final, while the venue for the #WTC25 final has also been decided 🏏
More 👉 https://t.co/KAwg8uVJdN pic.twitter.com/w9qS7U8tEm
— ICC (@ICC) September 21, 2022
गौरतलब है कि अब तक टेस्ट चैंपियनशिप के सभी फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को ही मिली है। टेस्ट चैंपिनयशिप का पहला फाइनल मैच भी इंग्लैंड में ही खेला गया था। भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच WTC Final मैच साउथैंपटन के रोज बाउल स्टेडियम में आयोजित किया गया था और न्यूजीलैंड यहां चैंपियन बनी थी।
Doping: एशियन गेम्स गोल्ड मैडलिस्ट एथलीट डोप टेस्ट में फेल, 2 साल का बैन
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023-2025 पर आईसीसी का बयान
आईसीसी ने अपने बयान में लिखा, ’’इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इस बात की पुष्टि करता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और 2025 के फाइनल (WTC Final) मुकाबले इंग्लैंड में खेले जाएंगे।’’ आईसीसी के प्रमुख ज्योफ एलारडिस ने कहा, ’’हम ओवल में 2023 के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी कर रहे हैं। ओवल सांस्कृति रूप से काफी समृद्ध विरासत रखता है और यहां क्रिकेट का माहौल अद्भुत है। इसके बाद हम 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल मैच की मेजबानी करेंगे।’’
Instagram पर कमाई में रोनाल्डो सबसे आगे, मेसी-नेमार को छोड़ा पीछे
एलारडिस ने कहा, ’’साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच पिछले साल डब्ल्यूटीसी फाइनल काफी रोमांचक था और मुझे यकीन है कि ऐसा ही माहौल अगले दोनों फाइनल मुकाबलों में देखने को मिलेगा। दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक ओवल में अगले फाइनल के लिए बेताब होंगे। आईसीसी की ओर से, मैं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड सरे काउंटी क्रिकेट क्लब और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब को उनके समर्थन के लिए को धन्यवाद देना चाहूंगा।’’