नई दिल्ली। World Cup 2023 में सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है। टूर्नामेंट के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हराकर धमाका कर दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए थे। जवाब में अफगानी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को 40.3 ओवर में 215 रन पर ही ढ़ेर कर दिया। टीम की ओर से मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद नबी ने 2 विकेट तथा फजल हक फरूकी और नवीन-उल-हक ने 1-1 सफलता प्राप्त की।
World Junior Chess Championship: रौनक बने विश्व विजेता, पीएम मोदी ने दी बधाई
अफगानी गेंदबाजों के आगे फेल हुआ इंग्लिश टॉप ऑर्डर
World Cup 2023 के अपने तीसरे मैच में 284 रन के पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही चौंका दिया। अफगानी गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 4 प्रमुख बल्लेबाजों जॉनी बेयरस्टोे, जो रूट, डेविड मलान और जोस बटलर को सिर्फ 91 रन पर आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। अफगानिस्तान को फजलहक फारूकी ने जॉनी बेयरस्टो(2) के रूप में पहली सफलता दी।
वहीं, मुजीब उर रहमान ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इन-फॉर्म बल्लेबाज जो रूट(11) को बोल्ड कर इंग्लैंड की घबराहट और बढ़ा दी। भारी दबाव झेल रही इंग्लैंड को सबसे बड़ी सफलता मोहम्मद नबी ने दी। उन्होंने, 39 गेंदों में 32 रन बनाकर सेट हो चुके डेविड मलान को इब्रहिम जादरान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान जोस बटलर(9) को नवीन-उल-हक ने बोल्ड कर चलता किया।
𝐁𝐨𝐰𝐥𝐞𝐝 𝐇𝐢𝐦! 🎯
Naveen Ul Haq bowls a ripper to castle the English captain Jos Buttler for 9 as Afghanistan gets the 4th wicket. 👏
🏴- 91/4 (17.2 overs)
📸: ICC/Getty#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvENG | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/5efdYABAFn
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 15, 2023
हैरी ब्रुक की संघर्ष भरी पारी
टॉप ऑर्डर में अपने प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट गंवाने के बाद हैरी ब्रुक ने टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। एक ओर अफगानिस्तान के गेंदबाज लगातार विकेट चटकाए जा रहे थे, वहीं दूसरी ओेर हैरी ब्रुक ने क्रीज के एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी करते हुए World Cup 2023 में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 61 गेंदों में सर्वाधिक 66 रन की पारी खेली। वे मुजीब उर रहमान की फिरकी में फंसकर विकेटकीपर इकराम के हाथों कैच आउट हुए।
Arctic Open 2023: सेमीफाइनल में हारीं सिंधु, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त
रहमानुल्लाह और इब्राहिम की शतकीय साझेदारी
World Cup 2023 के तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने मिलकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 101 गेंदों में 114 रन जोड़े। इस साझेदारी को आदिल रशीद ने तोड़ा, उन्होंने 48 गेंदों में इब्राहिम 28 रन बना चुके इब्राहिम को जो रूट के हाथों कैच कराया। इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहमत शाह(3) और 57 गेंदों में 80 रन बनाकर सेट हो चुके रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप लगातार दो विकेट चटकाए।
World Cup 2023: श्रीलंका को बड़ा झटका, कप्तान दसुन शनाका चोट के चलते विश्व कप से बाहर
इकराम ने दिया अच्छा फिनिश
122 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने अफगानी बल्लेबाजों को मैच में वापसी नहीं करने दी। रहमानुल्लाह गुरबाज के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अजमतुल्लाह उमरजई(19) और कप्तान हशमतुल्ला शाहीदी(14) ने भी अपने विकेट सस्ते में गंवा दी। लेकिन, World Cup 2023 में डेब्यू कर रहे इकराम अलीखिल ने अपनी सूूझ-बूझ से पारी को आगे बढ़ाया।
उन्होंने पहले राशिद खान के साथ मिलकर 48 गेंदों में 43 रन की साझेदारी की। राशिद 22 गेंदों में 23 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुजीब उर रहमान के साथ 25 गेंदों में 44 रन की तेज साझेदारी कर टीम को अच्छा फिनिश दिया। मुजीब ने 16 गेंदों में 28 रन तथा इकराम ने 66 गेंदों में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 10 ओवर में 42 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा मार्क वुड ने 2 विकेट तथा रीस टॉपले, लियाम लिविंगस्टन और जो रूट ने 1-1 सफलता प्राप्त की।
विश्व कप से बाहर हुए Kane Williamson; अंगूठे में फ्रैक्चर
World Cup 2023 में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान-विकेटकीपर),जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, रीस टॉप्ली और आदिल रशीद।
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान),रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।