India vs Eng women’s test match: इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 269 रन

0
668
Advertisement

India vs Eng women’s test match: भारत की पांच खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एकमात्र महिला क्रिकेट टेस्ट मैच India vs Eng women’s test match) के पहले दिन 6 विकेट पर 269 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान हीथर नाइट ने 95 रनों की पारी खेली। वहीं, टैमी ब्यूमाउंट ने 66, नैट स्कीवर ने 42 और लॉरेन विनफील्ड हिल ने 35 रन बनाए।

Wimbledon टूर्नामेंट का आगाज 28 से, इनामी राशि में हो सकती है भारी कटौती

स्नेह राणा ने चटकाए तीन विकेट 

भारत की ओर से करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहीं स्नेह राणा ने 3, दीप्ति शर्मा ने दो और पूजा वस्त्रकार ने एक विकेट लिया। करीब 7 साल बाद टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम की ओर से इस मैच में स्नेह, दीप्ति और पूजा सहित कुल पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। इनके अलावा यह शफाली वर्मा और तानिया भाटिया का भी पहला मैच है।

Euro Cup : इटली, स्विटजरलैंड को हराकर नॉकआउट राउंड में पहुंची

21 रन में भारतीय गेंदबाजों ने झटके चार विकेट 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 230 रन था। यहां से अगले 21 रन रन में भारतीय गेंदबाजों ने 4 विकेट झटककर टीम की वापसी कराई। हिल और ब्यूमाउंट ने पहले विकेट की साझेदारी में 69 रन जोड़े। इसके बाद ब्यूमाउंट और कप्तान नाइट ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। नाइट और स्कीवर ने 90 रनों की साझेदारी की। हिल को वस्त्रकार ने जबकि ब्यूमाउंट को राणा ने आउटकर पवेलियन भेजा।

WTC Final कल: ऐसी हो सकती है भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

नाइट दूसरे शतक से चूकी 

हीथर नाइट टेस्ट क्रिकेट में अपने दूसरे शतक से सिर्फ 5 रन से चूक गईं। 95 रन के स्कोर पर उन्हें दीप्ति शर्मा ने LBWआउट किया। दीप्ति ने इसके बाद स्कीवर का विकेट भी लिया। स्कीवर के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। स्नेह राणा ने विकेटकीपर एमी जोंस (1) के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया। उन्होंने फिर जॉर्जिया एल्विस (5) को भी पवेलियन भेज दिया।

स्कीवर DRS के जरिए भारत की पहली टेस्ट विकेट बनीं

दीप्ति शर्मा की गेंद पर स्वीप खेलने के प्रयास में नैट स्कीवर LBW आउट हुईं। उन्होंने DRS लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया। इस तरह स्कीवर DRS के जरिए टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का पहला विकेट साबित हुईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here