नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) का पहला मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। विश्व कप का यह पहला मुकाबला आखिरी ओवर तक चला। आखिरी दो ओवरों में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी जबकि उसके खाते में तीन विकेट बचे हुए थे।
IND vs SL: टेस्ट कप्तानी में Rohit Sharma का खास रिकॉर्ड
डियांड्रा डॉटिन ने पलटा मैच का पासा
19वें ओवर में शिनेले हेनरी ने 14 रन लुटा डाले और आखिरी ओवर में मैच का समीकरण था, छह गेंद पर छह रन, फैन्स को लग रहा था कि मैच सुपर ओवर तक खिंचेगा, लेकिन डियांड्रा डॉटिन ने अपनी पांच गेंदों में मैच का पासा पूरी तरह से पलट दिया। डॉटिन ने इस मैच में एक ही ओवर फेंका, लेकिन वह मैन विनिंग ओवर था। उन्होंने दो विकेट चटकाए और एक रन आउट कर कीवी टीम को तीन रनों से हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 23 साल की हेली मैथ्यूज, जिन्होंने 119 रनों की पारी खेली थी, उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Ranji Trophy: देवदत्त पडिक्कल ने ठोका फर्स्ट क्लास का पहला शतक
वेस्टइंडीज ने बनाए 259 रन
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाए। मैथ्यूज के अलावा शेडियन नेशनल ने 36 और कप्तान स्टेफनी टेलर ने 30 रनों की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन ने 108 रनों की शानदार पारी खेली। केटे मार्टिन ने 44 और जेस केर ने 25 रनों का अहम योगदान दिया।
ICC Women’s World Cup 2022 : हेली मैथ्यूज ने ठोका शतक, पहले ही मैच में तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स
कैरेबियाई टीम ने कीवी टीमको दी मात
इसके अलावा एमी सदरवेट ने 31 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की टीम को यकीन ही नहीं हो रहा था कि टीम ने जीता हुआ मैच गंवा दिया और वहीं जीत दर्ज करते ही कैरेबियाई टीम जश्न में डूब गई।