IPL 2021: S Sreesanth को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं चुना
नई दिल्ली। इस साल होने वाले IPL 2021 एडिशन के लिए प्लेयर ऑक्शन लिस्ट घोषित कर दी गई है। इस सीजन के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली नीलामी के लिए 1114 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से सिर्फ 292 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। शॉर्टलिस्ट किए गए 292 खिलाड़ियों में श्रीसंथ का नाम नहीं था।
ALERT🚨: VIVO IPL 2021 Player Auction list announced
2⃣9⃣2⃣ players set to go under the hammer in Chennai on February 18, 2021 😎
More details 👉 https://t.co/m8oEWWw4tg pic.twitter.com/881TWQifah
— IndianPremierLeague (@IPL) February 11, 2021
पेसर अर्जुन और पुजारा हुए शॉर्टलिस्ट
IPL 2021 में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे मीडियम पेसर अर्जुन को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शॉर्टलिस्ट किया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशाने और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी क्रमश: 1 करोड़ और 50 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है।
India vs England : दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, ये होगी टीम
75 लाख रुपए में कराया था रजिस्ट्रेशन
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीसंथ को स्पॉट फिक्सिंग विवाद में उनकी कथित भूमिका के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के बाद केरल के इस तेज गेंदबाज ने IPL 2021 नीलामी के लिए 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन IPL 2021 के आगामी सीजन के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं चुना है।
Australian Open 2021: मेलबर्न में 5 दिन का लॉकडाउन, बिना दर्शकों के मुकाबले
BCCI ने लगाया था बैन
BCCI ने S Sreesanth पर आजीवन बैन लगाया था जिसे कोर्ट ने बाद में 7 साल का कर दिया था। काफी लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट में कदम रखा और इस साल खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में उन्होंने केरल टीम का प्रतिनिधित्व भी किया। हालांकि उनकी वापसी ज्यादा अच्छी नहीं और पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ चार विकेट लिए।
Mount Everest पर चढ़ने का दावा निकला फर्जी, सरकार ने लगाया बैन
Sreesanth कर चुके हैं भारत का प्रतिनिधित्व
भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वन-डे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके श्रीसंथ IPL में किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।