मुंबई। बीसीसीआई के घरेलू वनडे टूर्नामेंट Vijay Hazare Trophy 2021 के नाॅकआउट चरण के आयोजनों स्थलों का फैसला हो गया है। टूर्नामेंट के सभी नाॅकआउट मैच 7 मार्च से राजधानी दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम और पालम मैदान पर खेले जाएंगे।
Europa League: प्री क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर युनाटेड का सामना एसी मिलान से
BCCI के सचिव के कार्यालय से सभी मान्यता प्राप्त इकाइयों को 25 फरवरी को भेजे गए ईमेल के अनुसार, ‘Vijay Hazare Trophy 2021 का नॉकआउट चरण सात मार्च से नई दिल्ली में खेला जाएगा।’
स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट: फाइनल में पहुंचे Deepak Kumar, विश्व चैंपियन को दी मात
Vijay Hazare Trophy 2021 का लीग चरण देश के विभिन्न स्थलों पर बायो-बबल में खेला जा रहा है। टीमों को पांच एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप में विभाजित किया गया है। BCCI की वेबसाइट के अनुसार प्री क्वार्टर फाइनल (एलिमिनेटर) सात मार्च को, जबकि क्वार्टर फाइनल आठ और नौ मार्च को खेले जाएंगे। दो सेमीफाइनल 11 मार्च को, जबकि फाइनल 14 मार्च को आयोजित होगा।
IPL 2021: जल्द जारी होगा मैचों का शेड्यूल
टीमों को पांच ग्रुप में रखा गया है जिसमें एलीट ए, एलीट बी, एलीट सी, एलीट डी और प्लीट ग्रुप है। सभी ग्रुप में टीमें आपस में एक एक मैच खेलेंगी। 5 टॉप पर रहने वाली टीमें सीधा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी जबकि एक सबसे अच्छा करने वाली टीम भी अंतिम आठ में जगह बनाएंगी। इसके बाद बचे हुए तीन स्थान के लिए ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे बाकी के चार टीमों के बीच मुकाबला होगा।
Yusuf Pathan और विनय कुमार ने क्रिकेट को कहा अलविदा
प्री क्वार्टर फाइनल में जो दो टीम जीत हासिल करने में कामयाब रहेगी उसे अंतिम 8 टीमों में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद नॉकआउट चरण के मुकाबले खेले जाएंगे। आठ में से चार टीमें सेमीफाइनल में पहंचेंगी और फिर अंतिम दो टीमों के बीच Vijay Hazare Trophy 2021 के विजेता का फैसला होगा।