नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में गेंदबांजी और बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन करने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगस्त महीने के लिए आइसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month)के लिए नॉमिनेट किया गया है। बुमराह के अलावा इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट और पाकिस्तान के फास्ट बॉलर शाहीन अफरीदी को भी नामित किया गया है। रूट इस सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और अबतक तीन शतक जमा चुके हैं।
T20 World Cup के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
महिला क्रिकेट में इन खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट
महिला क्रिकेट में अगस्त महीने के ICC Player of The Month अवॉर्ड के लिए आइसीसी ने थाईलैंड की नत्ताया बूचाथाम , आयरलैंड की गैबी लुईस और ऐमियर रिचर्डसन को नॉमिनेट किया है। बुमराह ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट में नौ विकेट झटके थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी के साथ नौवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुई थी। वहीं, इंग्लैंड के लिए कप्तान रूट ने तीनों टेस्ट में शतक जमाए और टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे। रूट ने इंग्लैंड को लीड्स टेस्ट में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 18 विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने दस विकेट अपने नाम किए थे और यह कमाल करने वाले पाकिस्तान के चौथे सबसे युवा गेंदबाज बने।
Hockey: कोच अवतार सिंह को मिला ‘चीफ ऑफ नेवल स्टाफ अवार्ड’,
नत्ताया ने बल्ले और गेंद दोनों में किया कमाल
महिला क्रिकेट में नत्ताया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया था। उनकी बदौलत थाईलैड ने तीन मैचों की सीरीज 2 -1 से अपने नाम की थी। आयरलैंड की लुईस और रिचर्डसन के शानदार खेल की मदद से उनकी टीम ने टी-20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर के चार में से तीन मैच जीते थे।