नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2021(T20 World Cup 2021) में आज भारत और नामीबिया के बीच टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारत के सेमीफाइनल में जगह बनाने का सपना टूट गया। साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन आज का मैच जीतकर टीम जरूर सम्मान के साथ विदाई लेना चाहेगी। सिर्फ टीम ही नहीं कप्तान विराट कोहली भी जीत के साथ अपनी टी-20 कप्तानी का अंत करना चाहेंगे।
जानिए, T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल्स मैचों का शेड्यूल
बतौर कप्तान आखिरी मैच
T20 World Cup 2021 टूर्नामेंट के शुरू होने से लगभग एक महीने पहले ही विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद T-20I फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा था- मैं बेहद सौभाग्यशाली रहा हूं कि मुझे न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ इसकी कप्तानी करने का भी मौका मिला। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर मेरी यात्रा का साथ देने वाले हर एक इंसान को मैं शुक्रिया कहता हूं। टीम के लड़कों, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, कोच और हमारी जीत की प्रार्थना करने वाले हर भारतीय के बिना मैं ये नहीं कर सकता था।
Bundesliga : बायर्न ने फायोरेंटिना को 2-1 से हराया
अब बतौर बल्लेबाज दिखाई देंगे
कोहली ने आगे लिखा था- मैं यह समझ रहा हूं कि वर्क लोड बेहद अहम होता है। मैं पिछले 8-9 साल से तीनों फॉर्मेट में खेल रहा हूं और 5-6 साल से लगातार कप्तानी भी कर रहा हूं। मैं महसूस कर रहा हूं कि टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने के लिए मुझे थोड़ा सा स्पेस चाहिए। टी-20 के कप्तान के तौर पर मैंने टीम को अपना सब कुछ दिया। आगे भी एक बल्लेबाज के तौर पर मैं टी-20 टीम में अपना योगदान जारी रखूंगा।