T-20 World Cup: मिशन विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई ‘रोहित सेना’

0
310
T20 World Cup 'Rohit Sena' leaves for Australia for Mission World Cup breaking news
Pic Credit: @BCCI
Advertisement

T20 World Cup से पहले भारतीय टीम को खेलने है चार वॉर्म अप मैच, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला

मेलबर्न। T20 World Cup: के लिए भारतीय टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)समेत कुल 14 खिलाड़ियों ने उड़ान भरी है। इनके अलावा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) समेत टीम मैनेजमेंट के अन्य  सदस्य भी साथ गए हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 15 सदस्यीय दल का हिस्सा थे लेकिन वह चोटिल होकर T20 World Cup से बाहर हो चुके हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अभी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।

IND vs SA: आज से वन-डे का रोमांच, यह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

T20 World Cup के लिए टीम के चार खिलाड़ी जिन्हें स्टैंडबाई में रखा गया है, वह भी अभी इंडिया में ही हैं। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) कोविड से उबर चुके हैं और उनका पहले फिटनेस टेस्ट होगा वहीं तीन अन्य खिलाड़ी यानी दीपक चाहर (Deepak Chahar), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND VS SA) आज से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगे।

Legends League 2022: इंडिया कैपिटल्स की आंधी में उड़े भीलवाड़ा किंग्स

10 अक्टूबर को भारत का पहला वार्म अप मैच

टीम इंडिया T20 World Cup के लिए अपना पहला प्रैक्टिस मैच दस अक्टूबर को खेलेगी, वहीं दूसरा मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड से 19 अक्टूबर को भिड़ेगी। ये भारतीय टीम का आखिरी अभ्यास मैच होगा, इसके बाद सीधे 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान से मुकाबले के लिए भारतीय टीम मैदान में उतरेगी।

CWG 2026: भारत को बड़ा झटका..राष्ट्रमंडल खेलों से कुश्ती-तीरदांजी बाहर

T20 World Cup में पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से

भारतीय टीम T20 World Cup में वह अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को चार वॉर्म-अप मैच खेलने का भी मौका होगा। अभी तक यह तय हुआ था कि टीम इंडिया दो ही वॉर्म-अप मैच खेलेगी। जिसमें एक मैच ऑस्ट्रेलिया और दूसरा न्यूजीलैंड के साथ होना था। लेकिन इससे पहले अब दो और मैच खेलने की तैयारी हो रही है।

Women’s World Cup 2022: U-17 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

प्रदर्शन के आधार पर तय होगा बुमराह का रिप्लेसमेंट

बता दें कि टीम इंडिया बाकी टीमों की तुलना में पहले ऑस्ट्रेलिया गई है। इसके पीछे का कारण बताते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया से कहा था कि उनके 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में 7-8 को छोड़कर बाकी को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है। ऐसे में हम वहां पहले जाकर T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया की परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई की बाउंसी पिचो पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद हम बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेंगे। गौरतलब है कि भारतीय टीम सुपर 12 स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप-बी में है। पहले राउंड की दो विजेता टीम भी शामिल होगी।

ICC Rankings: आखिरी टी-20 में थोड़ा टिक जाते तो आज नं. 1 होते Suryakumar Yadav

T20 World Cup में भारत का शेड्यूल

– 23 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न

– 27 अक्टूबर: भारत बनाम ग्रुप ए की उपविजेता टीम, सिडनी

– 30 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ

– 2 नवंबर: भारत बनाम बांग्लादेश, एडिलेड

– 6 नवंबर: भारत बनाम ग्रुप बी की विजेता टीम, मेलबर्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here