नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup) का बहुचर्चित मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अब तक टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत इसी मुकाबले से करने जा रही है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिय इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैच में उतर सकती है।
T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान
रोहित और राहुल करेंगे पारी की शुरुआत
T20 World Cup के इस हाइवोल्टेज मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली ने पहले प्रैक्टिस मैच में ही इस बात को पक्का कर दिया था कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत केएल राहुल ही करेंगे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ यही धमाकेदार जोड़ी ओपनिंग करने उतरेगी।वहीं मिडिल आर्डर में तीसरे स्थान पर कप्तान कोहली खुद बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव की बारी आती है। वहीं चौथे स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की जगह होगी।
ये हैं T20 World Cup में भारत के सबसे सफल गेंदबाज
हार्दिक और जडेजा से बड़ी उम्मीद
रोहित शर्मा ने दूसरे वार्म अप मैच में इस बात को कहा था कि हार्दिक टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ वह कम से कम दो ओवर तो जरूर गेंदबाजी करेंगे। रवींद्र जडेजा टॉप फार्म में हैं और वह बतौर ऑलराउंडर पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
T20 WC 2021: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
ये होगी गेंदबाजी की रणनीति
काफी समय बाद टी20 टीम में वापसी करने वाला आर अश्विन के लिए दुबई की पिच मददगार साबित हो सकती है। उनको भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अब तक काफी प्रभावित किया है ऐसे में उनके अश्विन की जगह पाकिस्तान के खिलाफ उतारा जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के तीन अनुभवी तेज गेंदबाज दिखाई दे सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी को भुवनेश्वर कुमार का साथ मिलेगा। वैसे कई पूर्व क्रिकेटरों ने सलाह दी है कि भवी की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह