IND vs Pak 2021: पाकिस्तान से T20 World Cup मैच नहीं खेला तो भारत को होंगे ये बड़े नुकसान

0
1014
T20 World Cup IND vs Pak 2021 If the match is not played with Pakistan, then India will suffer these big losses
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs Pak 2021: कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर बवाल तेज हो गया है। सुपर-12 के इस मैच को लेकर फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ फैंस इस हाईप्रोफाइल मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो आतंकी हमलों के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की पैरवी कर रहे हैं। फैंस चाहते हैं कि बीसीसीआई इस मैच को खेलने से इनकार करे लेकिन बीसीसीआई के लिए यह फैसला आसान नहीं है।

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड को बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये अहम खिलाड़ी

दरअसल, बीसीसीआई पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs Pak 2021) मैच खेलने से इनकार करता है तो उसे फायदे की जगह जबर्दस्त नुकसान उठाना होगा। यही कारण है कि बीसीसीआई से जुड़ा हर शख्स इस बात की पैरवी कर रहा है कि भारत को यह मैच हर हाल में खेलना ही होगा। साथ ही साथ यह दुआ भी की जा रही है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेले और हमेशा की तरह जीते। आइए नजर डालते हैं उन कारणों पर जिनके कारण बीसीसीआई को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना ही होगा-

T20 world cup में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड Brendon Mccullum के नाम

1. आईसीसी भारत पर लगा सकता है प्रतिबंध
अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs Pak 2021) मैच नहीं खेलती है, तो अंक गंवाने के साथ-साथ भारतीय टीम पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। दरसअल, आईसीसी के प्रावधानों के अनुसार इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में कोई देश किसी दूसरे देश के खिलाफ खेलने से इनकार नहीं कर सकता है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) भारत पर मैच नहीं खेलने की स्थिति में प्रतिबंध लगा सकती है। इसके साथ ही आईसीसी भारत पर आर्थिक जुर्माना भी लगा सकता है। ऐसे में एक मजबूत निकाय होने के बावजूद बीसीसीआई कुछ नहीं कर पाएगा।

2. मैच नहीं हुआ तो पाकिस्तान को मिलेंगे 2 अंक
अगर भारत IND vs PAK मैच खेलने से इनकार कर देता है, तो पाकिस्तान को बिना मैच खेले ही आसानी से दो अंक मिल जाएंगे। जबकि भारत को कोई अंक नहीं मिलेगा। आईसीसी के नियमों के अनुसार सुपर-12 राउंड के बाद दो ग्रुप से टॉप-2 टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ऐसे में भारत का आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा और उसे रन औसत पर निर्भर रहना पड़ सकता है। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा दो और मजबूत टीमें हैं। इसमें न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम शामिल है।

T20 World Cup 2021: वार्म अप मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से धोया

3. अगर दोनों देश फाइनल या सेमीफाइनल में पहुंचे तो क्या होगा
चलो एक बार मान लेते हैं कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलता है। इसके बाद भी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाती है। सेमीफाइनल या फाइनल में ही अगर भारत का पाकिस्तान से मैच फंस जाए, फिर उस स्थिति में BCCI क्या करेगी? ऐसे में भारत के हटने पर पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। जो कि भारत के लिए शर्म वाली बात होगी।

4. भारत-पाक मैच नहीं होने से आयोजन बनेगा नुकसान का कारण
बोर्ड निश्चित तौर ऐसा नहीं चाहेगा कि भारत-पाकिस्तान (IND vs Pak 2021) मैच न हो। इस मैच से और इसके प्रमोशन मात्र से बोर्ड को कई सौ करोड़ रुपये की कमाई होती है। खासतौर पर यह देखते हुए कि बीसीसीआई खुद इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, भारत का न खेलना टूर्नामेंट की पॉपुलैरिटी पर फर्क डाल सकता है। साथ ही बीसीसीआई से जुड़ी प्रायोजक कंपनियों को भी इस मैच के नहीं होने से नुकसान होगा। जिसका सीधा असर भी बीसीसीआई की कमाई पर पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here