सेंट लुसिया। T20 World Cup के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने सोमवार, 24 जून को सुपर-8 के 10वें मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 3 विकेट से शिकस्त दी। इंडीज इस मुकाबले में हार भले ही गई लेकिन मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के अपने इस आखिरी मुकाबले से टीम ने रिकॉर्ड बुक में कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
T20 World Cup: गिरते-पड़ते साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में, वेस्टइंडीज हारकर बाहर
दरअसल, हार के बावजूद भी विंडीज की टीम ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम ने इस मैच में 7 सिक्स लगाए। इसके साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 62 छक्के लगाने वाली टीम बन गई है। पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। 2010 के T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 57 सिक्स लगाए थे। लेकिन अब एक टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के लगाने का टीम रिकाडॅ वेस्टइंडीज के नाम है। हालांकि यह रिकॉर्ड अभी टूट सकता है क्योंकि वेस्टइंडीज का वर्ल्डकप में सफर समाप्त हो गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को अभी सुपर 8 में ही एक मुकाबला खेलना है। इसके बाद यदि किस्मत ने साथ दिया तो सेमीफाइनल और फाइनल खेलने का मौका भी ऑस्ट्रेलिया को मिल सकता है। लिहाजा वेस्टइंडीज का यह रिकॉर्ड तो इसी वर्ल्ड कप में टूटना तय है।
T20 World Cup: पहली सेमीफाइनलिस्ट बनी इंग्लैंड, अमेरिका को रौंदा
टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टीम
वर्ष टीम का नाम/छक्कों की संख्या
2024- वेस्टइंडीज (62 छक्के)
2010- ऑस्ट्रेलिया (57)
2012- वेस्टइंडीज (49)
2016- वेस्टइंडीज (43)
2024- अमेरिका (42)
T20 World Cup: अफगानिस्तान का धमाका, ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से धोया
निकोलस पूरन ने लगाए सर्वाधिक बिग शॉट
विंडीज के 62 छक्कों में सबसे ज्यादा 17 निकोलस पूरन ने लगाए। कुल 12 प्लेयर्स में निकोलस ने 7 मैच में 17, शाई होप ने 3 मैच में 10, शरफेन रदरफोर्ड ने 7 मैच में 9, सिक्स रोवमैन पॉवेल ने 7 मैच में 8, आंद्रे रसेल ने 7 मैच में 4, रोस्टन चेज ने 6 मैच में 4, सिक्जॉनसन चार्ल्स ने 6 मैच में 3, काइल मेयर्स ने 1 मैच में 2, ब्रैंडन किंग ने 5 मैच में 2, अकील हौसेन ने 7 मैच में 1, रोमारियो शेफर्ड ने 4 मैच में 1 और अल्जारी जोसेफ ने 7 मैच में 1 सिक्स लगाया।
IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से पीटा, सेमीफाइनल का दावा और मजबूत
वेस्टइंडीज के टॉप विकेट टेकर बने अल्जारी जोसेफ
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए। इसके साथ ही उनके इस वर्ल्ड कप में 13 विकेट हो गए हैं। वेस्टइंडीज की ओर से वह एक T20 World Cup एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सैमुअल बदरी और आंद्रे रसेल को पीछे छोड़ा है। सैमुअल ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में 11 विकेट हांसिल किए थे। जबकि आंद्रे रसैल ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 11 विकेट लिए हैं। इस सूची में पांचवा नाम ड्वेन ब्रावो का है। जिनके नाम 2009 टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट थे।