नई दिल्ली। T20 World Cup 2022 के लिए वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश ने अपने टीम चयन में लगभग सभी अनुभवी चेहरों पर फिर से भरोसा जताया है। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए टीम के दो सबसे मजबूत चेहरों आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को टीम से बाहर कर दिया है। रसेल और नरेन दोनों 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंडीज टीम का हिस्सा थे।
ICYMI: CWI has announced the 15-man squad for the Men’s T20 World Cup 2022 in Australia! #MenInMaroon #T20WorldCup
More details⬇️ https://t.co/t6ils9Xdox pic.twitter.com/GKxgCHZcvG
— Windies Cricket (@windiescricket) September 14, 2022
इंडीज चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में नए चेहरों के तौर पर अनकैप्ड ऑलराउंडर यानिच कैरियाह और रेमन रीफर को शामिल किया है। टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन संभालेंगे। वहीं, रोवमन पॉवेल उपकप्तान होंगे। रसेल और नरेन के अलावा ऑलराउंडर फैबियन एलेन को भी टीम से बाहर कर दिया गया है।
Robin Uthappa ने क्रिकेट से लिया संन्यास, IPL भी नहीं खेलेंगे
मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने टीम की घोषणा करते हुए कहा- हमने T20 World Cup 2022 के लिए टीम चुनते वक्त युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में हमने कैरेबियन प्रीमियर लीग के स्टार खिलाड़ियों का भी ध्यान रखा। हम उन खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं जो बहुत अच्छा खेल रहे हैं।
Lead Selector Dr. Desmond Haynes (1/2): “I expect these guys to really fight. I don’t want us to be in a situation where we are giving away games without showing the commitment. What I’ve been asking of this team is to be committed to the fans.” pic.twitter.com/IgE6jKvK9Q
— Windies Cricket (@windiescricket) September 14, 2022
17 अक्टूबर से करेगी खिताबी अभियान की शुरूआत
दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज विश्व कप से पहले दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम 17 अक्तूबर को अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड से भिड़ेगी। वेस्टइंडीज की टीम को क्वालिफायर मुकाबले खेलने हैं।
Asia Cup 2022 में इसलिए हारी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने ढूंढा कारण
वेस्ट इंडीज की T20 World Cup 2022 की टीम
निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ।
T20 World Cup: 8वां वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा, पांच खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
बांग्लादेश की कमान फिर शाकिब को
बांग्लादेश की टीम की कमान एक बार फिर शाकिब अल हसन को सौंपी गई है। T20 World Cup 2022 में बांग्लादेश ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ है। क्वालीफायर में जीत हांसिल करने वाली दो और टीमें इस ग्रुप का हिस्सा बनेंगी। बांग्लादेश की टीम 24 अक्टूबर को क्वालिफायर टीम के खिलाफ ही अपने खिताबी अभियान की शुरूआत करेगी।
ICC Men’s T20 World Cup 2022: Bangladesh Squad.#BCB | #Cricket pic.twitter.com/kOj2EOkzMk
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 14, 2022
यही टीम न्यूजीलैंड में खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी। उस सीरीज में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान की टीम भी शामिल होगी। ये सीरीज टी-20 विश्व कप से ठीक पहले सात से 14 अक्तूबर के बीच खेली जाएगा।
T20 World Cup 2022 के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन, मौसादक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन शांतो और नसुम अहमद।