नई दिल्ली। T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के खिताब के लिए कौन-कौन सी 16 टीमें आमने-सामने होंगी, इसका फैसला हो गया है। शुक्रवार को आखिरी दो टीम नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने इस सूची में अपनी जगह पक्की की। इस तरह अब 16 अक्टूवर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की सभी 16 टीमों के नाम सामने आ गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन आस्ट्रेलिया में होना है। जिसे लेकर चल रहे क्वालिफायर मुकाबलों का भी अब समापन हो गया है।
Jim Thorpe: ओलंपिक गोल्ड जीतने के 110 साल बाद घोषित किया चैंपियन, ये था मामला
क्वालीफायर मुकाबलों में शुक्रवार को नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे ने अपने-अपने मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप का टिकट कटाया। दोनों टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर आस्ट्रेलिया का टिकट पक्का कर लिया है। 16 अक्टूबर से 13 नंबर के बीच इस साल का टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) खेला जाना है। ग्लोबल क्वालीफायर ए से आयरलैंड और यूएई ने जगह बनाई है। और अब ग्लोबल क्वालीफायर बी के जरिए टी20 विश्व कप 2022 में जगह बनाने वाली दो टीमों के नाम भी सामने आ गए हैं।
Singapore Open 2022: साइना नेहवाल और प्रणय क्वार्टर फाइनल हारे, टूर्नामेंट से बाहर
सेमीफाइनल मुकाबले में जिम्बाब्वे ने न्यू पपुआ गिनीया को 27 रन से शिकस्त दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया। दोनों टीमों ने फाइनल में जगह बनाने के साथ ही T20 World Cup 2022 में स्थान पक्का कर लिया है।
आईसीसी टी20 विश्व कप में क्वालीफायर के द्वारा जगह बनाने वाली टीम को मुख्य टूर्नामेंट में उतरने से पहले ग्रुप मुकाबलों में खेलना जरूरी था। यहां आठ टीमों के बीच सुपर 12 में पहुंचने वाली टीमों के साथ मुकाबला करने के लिए जंग हुई। 15 नवंबर 2021 तक आइसीसी की रैंकिंग में टॉप 12 में रहने वाली टीमों को ही मुख्य मुकाबले में सीधा प्रवेश मिला था। बाकी चार टीमों का फैसला क्वालीफायर मुकाबलों से किया गया।
Cricket : इस साल तीन बार आमने-सामनें होंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें
T20 World Cup 2022: सुपर 12 की टीमें
आस्ट्रेलिया, भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, नामिबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्काटलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज
ग्लोबल ए के क्वालीफायर
आयरलैंड और यूएई
ग्लोबल बी के क्वालीफायर
जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स