एडिलेड। AUS vs AFG: T20 World Cup 2022 के एक अहम मुकाबले में आज अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया हारते हारते बचा। बड़ी जीत की आस लगाए बैठा ऑस्ट्रेलिया मैच में बमुश्किल 4 रन से जीता। 168 रनों के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरी अफगानिस्तान निर्धारित 20 ओवर में 164 रनों पर अटक गई। लेकिन इस हार के बाद भी अफ़ग़ानिस्तान ने फैंस के दिल जीत लिए। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के 5 मैचों में 7 अंक हो गए हैं। अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दुआ करनी होगी कि अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड हार जाए।
NZ Vs IRE: न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंची, आयरलैंड को 35 रनों से हराया
आज ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम दिन था। उसे किसी भी हाल में AUS vs AFG मैच में बड़ी जीत की दरकार थी। लेकिन, अफगानिस्तान ने जीत को उतना आसान नहीं होने दिया। आखिरी ओवर्स में राशिद खान की 23 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी के दम पर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हार की कगार पर पहुंच दिया था। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया।
AUS vs AFG मैच में कंगारू टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, मिचेल मार्श ने 30 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने तीन और फजहलहक फारूकी ने दो विकेट लिए। राशिद खान और मुजीब उर रहमान को एक-एक सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 169 रनों का लक्ष्य
AUS vs AFG मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी करो या मरो के इरादे से ही उतरे थे। फिर भी ऑस्ट्रेलिया महज 168 रन ही बना पाई। डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस ने 25-25 रनों का योगदान दिया। कप्तान मैथ्यू वेड ने छह, स्टीव स्मिथ ने चार और कैमरून ग्रीन ने तीन रन बनाए। केनरि चर्डसन ने एक और एडम जम्पा ने नाबाद एक रन बनाए। पैट कमिंस खाता नहीं खोल पाए। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने तीन और फजल हक फारूकी ने दो विकेट लिए। राशिद खान और मुजीब उर रहमान को एक-एक सफलता मिली।
मैक्सवेल ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
AUS vs AFG मैच में कंगारू टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 54 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। मैक्सवेल के अलावा मिचेल मार्श ने 30 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली। मिशेल मार्श ने 30 गेंदों में 45 रन बनाए लेकिन वह अर्धशतक से चूक गए।