नई दिल्ली। West Indies: टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाने वाली वेस्ट इंडीज (West Indies) टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले कोच फिल सिमंस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के बाद इस्तीफा देंगे। सिमंस 2015 से टीम के साथ थे। वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफायर राउंड में अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर रही। क्वालिफाइंग राउंड ने टीम ने जिम्बाब्वे को हराया। लेकिन स्कॉटलैंड और आयरलैंड जैसी टीम से उसे हार का सामना करना पड़ा।
🚨 BREAKING NEWS🚨
Phil Simmons to step down as Head Coach of West Indies Men’s TeamRead More⬇️ https://t.co/3I2mOIUgr6
— Windies Cricket (@windiescricket) October 24, 2022
सिमंस ने सोमवार रात West Indies क्रिकेट द्वारा जारी एक बयान में कहा, “मैं स्वीकार करता हूं कि यह सिर्फ टीम नहीं है जिसकी हार चोट पहुंचा रही है बल्कि गर्वित राष्ट्रों का भी हम प्रतिनिधित्व करते हैं।” “यह निराशाजनक और दिल दहला देने वाला है। “हम इसमें अच्छे नहीं थे और अब हमें अपनी भागीदारी के बिना टूर्नामेंट प्ले–आउट देखना होगा। यह पल पीड़ा देने वाला है और मैं अपने प्रशंसकों और अनुयायियों से दिल से माफी मांगता हूं।
SA vs ZIM ड्रा, बारिश बनी बैरन, एक-एक अंक से करना पड़ा संतोष
सिमंस ने कहा– ‘हमने अच्छा नहीं खेला और अब हमें अपनी भागीदारी के बिना एक टूर्नामेंट को देखना होगा। यह असहनीय है और इसके लिए मैं अपने प्रशंसकों और अनुयायियों से गहराई से माफी मांगता हूं। व्यक्तिगत दृष्टिकोण से इस्तीफा एक ऐसा कदम है जिस पर मैं कुछ समय से विचार कर रहा था और अब यह सार्वजनिक करने का समय है कि मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंत में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच पद छोड़ दूंगा।‘
BAN vs NED : आखिरी गेंद तक संघर्ष, बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हराया
सबसे ज्यादा 2 टाइटल जीते हैं टीम ने
West Indies ने 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। टीम 2016 और 2012 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। आखिरी बार कैरेबियाई टीम ने जब कप उठाया था तब सिमंस उस टीम के कोच थे। वे 2015 से वेस्टइंडीज की कोचिंग टीम के प्रभारी हैं।