नई दिल्ली। T20 World Cup: टी20 क्रिकेट का नया बॉस कौन होगा, इसका फैसला आज रात हो जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में आज शाम होने वाले ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले के बाद टी20 क्रिकेट को नया चैंपियन मिलेगा। दोनों ही टीमें आज तक यह ट्रॉफी नहीं जीत सकी हैं। लिहाजा जीते कोई भी, नया चैंपियन बनना तय है। जिस तरह का खेल दोनों टीमों ने फाइनल तक के सफर में दिखाया है, उससे मुकाबला करीबी होना तय है।
𝙏𝙝𝙚 𝙛𝙞𝙣𝙖𝙡 𝙘𝙤𝙪𝙣𝙩𝙙𝙤𝙬𝙣 ⏰
Who will win the 2021 ICC Men’s #T20WorldCup? pic.twitter.com/28CWAs3gFj
— ICC (@ICC) November 14, 2021
आज यानि रविवार 14 नवंबर को दुबई के दुबई इंटनरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले रोमांच अपने चरम पर है। दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों ने दुबई में डेरा डाल रखा है।
BAN vs NZ: जनवरी 2022 में टेस्ट सीरीज खेलने न्यूजीलैंड जाएगी बांग्लादेश की टीम
हालिया दौर में न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स की सबसे सफल टीम रही है। वर्ष 2015 के बाद से न्यूजीलैंड 5वां फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। T20 World Cup शुरू होने से पहले कोई भी इन दोनों टीमों पर फाइनल में लिए दाव लगाने को तैयार नहीं था। शुरूआत भी दोनों ही टीमों की खराब रही लेकिन इसके बाद बेहतर खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में दस्तक दी और अब फाइनल खेलने जा रही हैं।
Trans-Tasman rivals, and two world class teams competing for a #T20WorldCup trophy!
How #NZvAUS will be won 👇https://t.co/thC4JTYWpv
— ICC (@ICC) November 14, 2021
न्यूजीलैंड 2019 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में नाटकीय अंदाज में इंग्लैंड से हार गई थी। इस फाइनल को क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक फाइनल माना जाता है। जीत की हकदार भी न्यूजीलैंड की टीम थी लेकिन आईसीसी के एक नियम के चलते परिणाम इंग्लैंड के पक्ष में चला गया। उस हार का बदला तो न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर ले लिया। लेकिन अब वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने की टीस को आज T20 World Cup के फाइनल मुकाबले में दूर करना चाहेगी।
नॉकआउट में अविजेय है ऑस्ट्रेलिया
फाइनल मुकाबले से पहले ही दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात होने लगी है लेकिन अगर इतिहास के पन्नों पर नजर डाली जाए तो टी20 में ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड पर भारी दिखाई पड़ती है। इसके अलावा एक और रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है। आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड से कभी नहीं हारा है। ICC इवेंट्स में क्वार्टर फाइनल से लेकर फाइनल तक इन टीमों के बीच चार मैच हुए हैं। सभी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है।
Award : नीरज चोपड़ा-अवनि लेखरा खेल रत्न से सम्मानित
टॉस की रहेगी अहम भूमिका
इस T20 World Cup के सभी मैचों में टॉस ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। दुबई में हुए मैचों में टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना और अधिकांश मैचों में जीत भी हांसिल की। शारजाह को बाहर कर दें तो सुपर 12 में खेले गए 14 मैचों में से केवल एक ही बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अपने स्कोर का बचाव करने मे सफल रही है। इस लिहाज से टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग चुन सकती है। हालांकि, फाइनल मैच काफी प्रेशर वाला मुकाबला होता है और ऐसी भिड़ंत में पहले बैटिंग फायदेमंद होती है।
वनडे और टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ेंगे Virat Kohli !!
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में मुकाबला
दोनों टीमों की स्ट्रेंथ और वीकनेस की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी में और न्यूजीलैंड गेंदबाजी में मजबूत है। टी-20 क्रिकेट में आमतौर पर अच्छी बल्लेबाजी वाली टीम को फायदा होता है, लेकिन यह टूर्नामेंट लो-स्कोरिंग साबित हुआ है और इसमें अच्छी गेंदबाजी जीत के लिए ज्यादा जरूरी रही है।