नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में आज टूर्नामेंट का 18वां मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (WI vs SA) के बीच दुबई में खेला गया। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143/8 का स्कोर खड़ा किया। 144 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 18.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद वेस्टइंडीज के लिए टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
मार्करम ने ठोका अर्धशतक
साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम ने 26 गेंदों में शानदार 51 रनों की पारी खेली। जिसमें दो चौके और 4 छक्के शामिल है। इसके अलावा रैसी वैन डर डुसेन ने भी 51 गेंदों में 43 रन बनाए। इससे पहले रीजा हेंड्रिक्स ने 39 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की आगे की राह मुश्किल
टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद वेस्टइंडीज के लिए टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। साउथ अफ्रीका से पहले टीम को इंग्लैंड ने 6 विकेट से हराया था। वेस्टइंडीज को अपना तीसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 28 अक्टूबर को खेलना है। पोलार्ड एंड कंपनी को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे और अपना रन रेट भी सुधारना होगा। टूर्नामेंट में एक ओर हार के साथ ही वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत, दो विकेट गिरे
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान तेंबा बाउमा (2) रन बनाकर रन आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए रीजा हेंड्रिक्स और रैसी वान डेर डूसन ने 49 गेंदों पर 57 रन जोड़े। अकील हुसैन ने हेंड्रिक्स (39) को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा।
सिमंस और लेविस के बीच हुई 73 रन की पार्टनरशिप
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने धीमी और सधी हुई शुरुआत की और शुरुआती 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 73 रन बना लिए थे। जिसमें लेविस का शानदार 56 रनों की पारी शामिल है। उनके अलावा वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस रहे उन्होंने तीन विकेट झटके। इसके अलावा केशव महाराज दो विकेट लेने में सफल रहे हैं।
प्रिटोरियस ने तीन तो केशव महाराज ने झटके दो विकेट
पहले विकेट के लिए लेंडल सिमंस और एविन लेविस ने 73 रन जोड़े। लेविस लगातार बड़े शॉट्स लगा रहे थे। इस पार्टनरशिप को केशव महाराज ने लेविस (56) को आउट कर तोड़ा। महाराज ने इसके बाद निकोलस पूरन (12) को आउट कर अफ्रीकी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद लेंडल सिमंस (16) को कगिसो रबाडा क्लीन बोल्ड कर दिया। क्रिस गेल (12) की विकेट ड्वेन प्रिटोरियस के खाते में गई। आंद्रे रसेल (5) को एनरिक नॉर्तजे ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। ड्वेन प्रिटोरियस ने कीरोन पोलार्ड (26) और हेडन वाल्श (0) का भी विकेट झटका जबकि शिमरन हेटमायर रन आउट हुए।
T20 World Cup: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में भिडंत आज, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
डिकॉक की जगह रीजा हेंड्रिक्स
T20 WC WI vs SA: अफ्रीकी टीम के लिए स्टार खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक ने निजी कारणों के चलते आज प्लेइंग इलेवन से खुद को बाहर रखा है। उनके स्थान पर रीजा हेंड्रिक्स खेल रहे हैं।
T20 World Cup: Pak vs NZ में टक्कर आज, पाकिस्तान जीता तो सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय
दोनों ही टीमों को जीत की तलाश
T20 WC WI vs SA: वेस्टइंडीज को अपने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट और साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों की नजरें इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलने पर रहेंगी। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में तीन बार भिड़ंत हो चुकी है। इनमें से वेस्टइंडीज को एक में ही जीत मिली है।
Junior National Women’s Hockey : सेमीफाइनल में पहुंची झारखंड टीम
ओस गिरने के बाद बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में होगी
दुबई में ही वेस्टइंडीज की टीम 55 रन पर सिमट गई थी। हालांकि, यहीं भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में कुल 300 से ज्यादा रन बने। दोनों टीमों के बल्लेबाजों को खुद को अप्लाई करना होगा। फिर 150-160 रन का स्कोर बनाया जा सकता है। ओस गिरने के कारण बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में होगी।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
लेंडल सिमंस, एविन लेविस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, रवि रामपॉल।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
तेंबा बाउमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रैसी वान डेर डूसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, तबरेज शम्सी।