मुंबई। बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली 8 टीमों का ऐलान कर दिया है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले 26 और 27 जनवरी को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का लीग चरण समाप्त हो चुका है और हैरान करने वाली बात ये है कि मुंबई और दिल्ली जैसी टीम क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी हैं।
Here are the top 🔟 run-getters and wicket-takers after the League Stage of the #SyedMushtaqAliT20 👏👇 pic.twitter.com/oEfr8eJniu
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 20, 2021
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली 8 टीमों में पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, बड़ौदा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और बिहार शामिल है। मंदीप सिंह की कप्तानी वाली पंजाब की टीम ने एलीट ग्रुप ए में अपने सभी 5 मुकाबले जीते हैं। करुण नायर की कप्तानी वाली कर्नाटक की टीम ने एलीट ग्रुप ए में अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते थे, जबकि एलीट ग्रुप बी में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु की टीम ने सभी 5 मुकाबले जीते थे।
Skipper Ashok Menaria’s 67 and a fine bowling display guide Rajasthan to a 15-run win over Saurashtra at the Holkar Stadium in Indore. 👏👏 #RAJvSAU #SyedMushtaqAliT20
Watch the highlights 🎥👇https://t.co/BOBIdNmtY8 pic.twitter.com/RpDCiJYboF
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 19, 2021
बड़ौदा की टीम ने एलीट ग्रुप सी में अपने सभी 5 मैच जीते हैं। हिमाचल प्रदेश ने एलीट ग्रुप सी में अपने पांच में से 4 मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, राजस्थान की टीम ने एलीट ग्रुप डी में 5 में से 4 मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। हरियाणा की टीम ने भी अपने पांच में से 5 मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल तक का रास्ता तय कर लिया है। बिहार की टीम ने भी इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 5 में से 5 मुकाबले जीते हैं।
Sania Mirza का ट्विटर पर खुलासा, हो चुकी हैं Corona संक्रमित
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है। क्वार्टर फाइनल के चार मैचों को जीतने वाली टीमों को सेमीफाइनल में भिड़ना होगा। इसी मैदान पर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।