नई दिल्ली। बीसीसीआई के पूर्व प्रसेडेन्ट Saurav Ganguly ने हांलही में रहाणे को टेस्ट टीम के उपकप्तान बनाए जाने पर BCCI के फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा, आप 18 महीने भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं, इसके बाद वापसी पर एक टेस्ट मैच खेलने के बाद ही टेस्ट टीम के उपकप्तान बना दिये जाते हैं। मुझे इस फैसले की वजह समझ नहीं आई।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Saurav Ganguly ने कहा, भारत के पास रविन्द्र जडेजा का ऑप्शन मौजूद था। जडेजा लम्बे समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है। उन्हें इस फॉर्मेट का अच्छा अनुभव है। लेकिन, रहाणे को वापसी के तुरंत बाद उपकप्तान बनाना, मेरी समझ से परे है। गांगुली ने कहा, चयन में निरंतरता होनी चाहिए। चयन गर्म या ठंडा नहीं होना चाहिए।
Wimbledon 2023: डिफेंडिंग चैम्पियन जोकोविच नहीं, अल्काराज को विंबलडन में शीर्ष वरीयता
फाइनल में रहाणे का शानदार प्रदर्शन
फाइनल से टेस्ट मैचों में 18 महीने बाद वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे को वेस्ट इंडीज दौरे में भारतीय टीम की उप-कप्तानी सौंपी गई है। WTC फाइनल में भारत की हार ने सभी देशवासियों का दिल तोड़ दिया था। लेकिन, उस मैच में हर भारतीय को दिगग्ज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पर गर्व भी था। आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर लौटे रहाने ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में 89 रन और दूसरी पारी में 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। रहाणे के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें उप-कप्तानी का कार्यभार सौंपा गया है।
BCCI: अजीत आगरकर करेंगे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन, चीफ सलेक्टर की रेस में सबसे आगे
सेलेक्टर्स को साफ तौर पर बात रखनी चाहिए
वेस्ट इंडीज दौरे पर टीम इंडिया से बाहर हुए चेतेश्वर पुजारा को सेलेक्टर्स ने बाहर बैठाकर बड़ा फैसला लिया है। इस विषय में Saurav Ganguly ने पुजारा के लिए कहा कि, टीम सेलेक्टर्स को पुजारा के लिए बात अब साफ तौर पर कहनी चाहिए। उन्हें कहना होगा कि, क्या अब पुजारा की टेस्ट क्रिकेट में जरूरत है या फिर वे अब भी युवाओं के साथ ही खेलना चाहते है। उन्हें इस तरह से टीम से बार-बार अंदर-बाहर नहीं किया जा सकता है।
Duleep Trophy: आईपीएल के शेर यहां हुए ढेर, पहली पारी में नाकाम साबित हुए रिंकू सिंह
सरफराज के लिए अफसोस है
Saurav Ganguly ने सर्फराज के लिए कहा, मुझे सरफराज के लिए अफसोस है। सरफराज खान जैसे जबरदस्त बल्लेबाज को खुद को साबित करने का मौका जरूर मिलना चाहिए। जो IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वे विफल रहे है। मुझे लगता है कि, यशस्वी जयसवाल ने रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में बहुत सारे रन जड़े हैं। शायद इसीलिए वह टीम में हैं।
Ashes 2023: स्टीव स्मिथ का लॉर्ड्स में डबल धमाल, फैब-4 में की एंट्री
विश्व कप होगा यादगार, चुने सही वेन्यू
Saurav Ganguly ने विश्व कप वैन्यू को लेकर कहा, भारत वर्ल्ड कप की शानदार मेजबानी करेगा, यह एक ऐसे टूर्नामेंट होगा जिसे दुनिया सालों-साल भूल नहीं पाएगी। बीसीसीआई और आइसीसी ने भारत के सभी मैचों पर सही वैन्यू दिया है। यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक होने वाला है।