SA vs IRE: जानेमन और डिकॉक की बदौलत जीता साउथ अफ्रीका, 1-1 से बराबर रही वनडे सीरीज

0
579
Advertisement

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच (SA vs IRE) खेली तीन वनडे मैचों के सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच साउथ अफ्रीका ने जीता। साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 70 रनों से शिकस्त दी और इसके साथ ही तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। इस तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका टीम की ओर से जानेमन मलान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि डिकॉक ने भी शतक जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 346 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में सिमी सिंह की सेंचुरी के बावजूद भी आयरलैंड की पूरी टीम 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

WI vs AUS T-20 series :वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

276 रनों पर सिमट गई आयरलैं

SA vs IRE वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था जबकि आयरलैंड ने दूसरा वनडे 43 रन से जीतकर साउथ अफ्रीका को चौंका दिया था लेकिन बावुमा की कप्तानी में टीम ने तीसरे मैच में अपना पूरा नियंत्रण दिखाते हुए सीरीज बराबर कर ली। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 27 रन पर तीन विकेट और 92 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद बड़ी हार से बचने के लिए संघर्ष करती रही।  कर्टिस कैम्फर ने 54 गेंदों में 54 रन और सिमी सिंह ने 91 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाकर अपनी टीम को बड़ी हार से बचाया। सिमी सिंह ने क्रैग यंग के साथ आखिरी विकेट के लिए 47 रन जोड़े और अपना शतक भी पूरा किया। इस साझेदारी में यंग का योगदान मात्र 8 रनों का था।  एनरिक नोर्टजे ने यंग को आउट कर आयरलैंड की पारी का अंत किया।

Tokyo Olympics: टोक्यो पहुंचा Indian shooters का दल, कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिए

पहले विकेट के लिए जोड़े 225 रन

SA vs IRE सीरीज के इस मैच में पहले क्विंटन डिकॉक और जानेमन मलान ने साउथ अफ्रीका को जोरदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 225 रन जोड़े। डिकॉक 120 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद सिमी सिंह का शिकार बने। लेकिन मलान ने दूसरे एंड से अपने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और 169 गेंदों में 177 रन बनाकर नाबाद रहे। मलान ने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और 6 लंबे सिक्स जड़े। डिकॉक और मलान की पारी के चलते साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 346 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here