नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले भारतीय बल्लेबाज Rishabh Pant ने इस बार ICC द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैकिंग 13वां स्थान हासिल किया है। यह उनके टेस्ट करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग है। Rishabh Pant इस लिस्ट में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टाॅप पर आ गए हैं।
Sania Mirza का ट्विटर पर खुलासा, हो चुकी हैं Corona संक्रमित
ब्रिसबेन टेस्ट में अपनी शानदार 89 रनों की पारी की बदौलत Rishabh Pant ने भारत को यह सीरीज जीता दी। इस सीरीज की जीत में अहम भूमिका निभाई है। अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है।। विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में Rishabh Pant के बाद इस लिस्ट में 15वें स्थान पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक काबिज हैं।
Syed Mushtaq Ali Trophy: क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें तय
सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में शानदार 91 रन बनाने वाले शुभमन गिल को भी इस सीरीज के बाद इस टेस्ट रैकिंग में 21 स्थान का फायदा मिला है। वे इस लिस्ट में अब 68वें स्थान से 47वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं भारतीय टेस्ट टीम के स्तंभ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को इस ताजा रैकिंग में 1 स्थान का फायदा मिला है। वे अब इस लिस्ट में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से आगे निकलते हुए 8वें स्थान से 7 वें स्थान पर आ गए हैं।
IPL 2021 में CSK का हिस्सा नहीं होंगे हरभजन
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को इस टेस्ट रैकिंग में 1-1 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। ICC द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में विराट चौथे तथा रहाणे 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज में पैटरनिटी लीव पर जाने के कारण सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच खेल पाए थे। वहीं इस बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पछाड़ दिया है।
Rajasthan Royals के नए कप्तान होंगे संजू सैमसन
ICC द्वारा इस लिस्ट में टॉप-10 बॉलर्स में केवल 2 ही भारतीय गेंदबाज शामिल है। इस लिस्ट में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 760 पॉइंट के साथ 8वें और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 757 अंक के साथ 9वें नंबर पर आ गए हैं। दोनों ही गेंदबाजों ने बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से काफी परेशान किया था।