RCA Elections: वैभव गुट बेहद मजबूत, आखिरी पलों में मिली चुनौती से माहौल गर्माया
जयपुर। RCA Elections: हर बार की तरह इस बार भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव (RCA Elections) में रोचक मोड़ आ गया है। 30 तारीख को होने वाले मतदान से पूर्व सोमवार को भरे गए नामांकनों में पूर्व खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। वो वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को इस पद के लिए चुनौती देंगे। हालांकि आंकड़ों के लिहाज से वैभव गहलोत का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। Vaibhav Gehlot को 28 से 30 वोट मिलने की संभावना है।
उधर, सोमवार को नांदू गुट द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के बाद वैभव गहलोत अध्यक्ष पद पर नामांकन भरने के लिए राजस्थान क्रिकेट एकेडमी पहुंचे और पूजा-अर्चना के बाद अपना नामांकन भरा। इस दौरान उनकी बेटी कश्विनी भी मौजूद रही। नामांकन के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी Vaibhav Gehlot के साथ मौजूद रहे। जोशी गुट की ओर से यह पैनल चुनावी मैदान में उतारा गया है, जिसमें अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत, उपाध्यक्ष पद पर राजेश भड़ाना, सतीश व्यास और रतन सिंह, जबकि सचिव पद पर भवानी सामोता, कोषाध्यक्ष पद पर रामपाल शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य के लिए फारूख अहमद का नाम तय किया गया।
Team India: महिला टीम की विकेटकीपर तानिया के साथ इंग्लैंड में वारदात, होटल से सामान चोरी
अध्यक्ष उम्मीदवार वैभव गहलोत ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेश के क्रिकेट के लिए कई बेहतरी के निर्णय लिए जो अगले कार्यकाल में भी जारी रहेंगे। आज से नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी और 28 तारीख को योग्य उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। इसके बाद 29 तारीख को नाम वापसी की तिथि और 30 सितंबर को RCA Elections होंगे।
नांदू गुट ने अध्यक्ष सहित 5 पदों पर भरा नामांकन
सोमवार को RCA Elections में नांदू गुट की ओर से 5 पदों पर आज नामांकन पत्र भरे गए। जिसमें नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं सचिव पद पर राजेंद्र सिंह नांदू, कोषाध्यक्ष पद पर विनोद सहारण और संयुक्त सचिव पद पर अरुण सिंह (Arun Singh) ने नामांकन दाखिल किया है। संयुक्त सचिव पद पर अरूण सिंह, कार्यकारिणी सदस्य का कोई नामांकन फाइल नहीं किया गया। नांदू गुट की ओर से नामांकन भरने के बाद Vaibhav Gehlot की कार्यकारिणी पर आरोप लगाए गए कि सरकार के दबाव में चुनाव कराए जा रहे हैं, जो लोग वैभव के साथ है उनमें असंतोष है और वे हमारे पक्ष में वोटिंग करेंगे।
Bhuvneshwar Kumar: आउट ऑफ फॉर्म भुवी को श्रीसंत की सलाह-हमेशा खुद पर विश्वास रखना
नामांकन के बाद बोले Vaibhav Gehlot: क्रिकेट और खिलाडिय़ों का हित सर्वोपरी
नामांकन के बाद वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पिछले 3 सालों में किए गए कार्यों को गिनाया तो वहीं एक बार फिर से अपनी कार्यकारिणी की जीत का दावा भी किया। Vaibhav Gehlot ने कहा कि कार्यकारिणी में चाहे कोई भी चुना जाए, लेकिन वह क्रिकेट और खिलाडिय़ों के हितों में काम करें बस यही उम्मीद है। गहलोत ने कहा कि पिछले 3 साल में हमारी कार्यकारिणी की ओर से क्रिकेट और खिलाडिय़ों के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किए गए हैं, इसके साथ ही राजस्थान में विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की भी नींव रखी गई है। उन्होंने कहा कि आगामी 3 साल में प्रदेश के क्रिकेट को किस तरह से और बेहतर किया जाए, इसे लेकर हमारी पूरी कार्यकारिणी काम करेगी।
India vs vietnam: आज वियतनाम से टकराएगी भारतीय टीम, जीत का दावा मजबूत
सर्वोच्च न्यायालय (SC) ने चुनाव प्रक्रिया पर रोक से किया था इंकार
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने RCA Elections पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश को रद्द करते हुए मामले को एकलपीठ के पास भेजकर सुनवाई जल्द से जल्द पूरी करने को कहा है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता श्रीगंगानगर, नागौर और अलवर जिला क्रिकेट संघों को बहाल रखते हुए आरसीए को आगामी एजीएम और चुनाव में शामिल करने की छूट दी है।