इंदौर। Ranji Trophy के क्वार्टर फाइनल मैच में आंध्र प्रदेश के हनुमा विहारी का नया ही रूप देखने को मिला। विहारी ने अपनी लगन और जुझारूपन से सभी का दिल जीत लिया। दरअसल, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इस मैच में आंध्र का मुकाबला मध्यप्रदेश से चल रहा है। मैच के दौरान हनुमा विहारी की कलाई में फ्रैक्चर आ गया। गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद भी उन्होंने मैदान पर आने से इनकार नहीं किया बल्कि बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने आ गए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके भी लगाए। इनमें से एक चौका तेज गेंदबाज आवेश खान की गेंद पर था।
IND vs AUS: श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट मैच से बाहर, सूर्या कर सकते हैं डेब्यू
हनुमा विहारी ने अपनी पारी से सिडनी टेस्ट की याद दिला दी। जब उन्होंने अश्विन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बचाया था। इस मैच के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की परेशानी हो गई थी। इसके बावजूद वह बल्लेबाजी करते रहे और भारत की हार टाल दी थी।
Jaipur Sports: हुनर तराशने की पहल, 51 सरकारी स्कूलों में भेंट किए क्रिकेट किट
दर्द से कराहते हुए खेली 27 रनों की पारी
दरअसल, मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच के दौरान विहारी के बाएं हाथ की कलाई फ्रैक्चर हो गई। आमतौर पर वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, और उनका बायां हाथ सामने होता है, लेकिन बाईं कलाई में फ्रैक्चर होने की वजह से वह इसे सामने नहीं रख सकते थे। ऐसे में वह बाएं हाथ के बल्लेबाजी की तरह स्टांस लेकर खड़े हो गए और अपना बायां हाथ पीछे छिपा लिया। वह सिर्फ दाएं हाथ को आगे रखकर बल्लेबाजी करते रहे और 27 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs NZ: आज निर्णायक मुकाबले में चहल बैठेंगे बाहर, इस तेज गेंदबाज की होगी एंट्री
पहली पारी में लगी थी चोट
इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 37 गेंद में 16 रन बनाए थे। इसके बाद वह चोटिल हो गए। स्कैन के बाद पता चला कि वह पांच से छह हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने तय किया कि जरूरत पड़ने पर ही विहारी बल्लेबाजी करेंगे। शुरुआत में आंध्र प्रदेश के लिए रिकी भुई ने (149) और करण शिंदे ने (110) रन की पारी खेली। ऐसे में विहारी को बल्लेबाजी के लिए नहीं आना पड़ा, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही आंध्र प्रदेश की टीम बिखर सी गई। ऐसे में विहारी दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए आए। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपना निजी स्कोर 27 रन तक पहुंचाया। Ranji Trophy के इस मैच की पहली पारी में आंध्र प्रदेश ने 379 रन बनाए।