स्टीव स्मिथ इंग्लैंड सीरीज में चोटिल, दूसरा वनडे खेलने पर भी संदेह
चोट गहराई तो IPL में Rajasthan Royals के प्रदर्शन पर पड़ेगा असर
नई दिल्ली। IPL से ठीक पहले Rajasthan Royals को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। पहले कोरोना अटैक, फिर बेन स्टोक्स की संभावित गैरमौजूदगी से परेशान रॉयल्स को अब एक नई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, टीम के रेगुलर कप्तान स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोटिल हो गए हैं। यदि वे इससे जल्दी ही नहीं उबरे तो Rajasthan Royals की IPL में संभावनाएं डूब भी सकती हैं।
दरअसल, स्टीव स्मिथ गुरूवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान सिर में गेंद लगने से चोटिल हो गए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वन-डे से उन्हें बाहर रखा था। अब स्मिथ के दूसरे वन-डे में खेलने पर भी असमंजस की स्थिति है। टीम प्रबंधन रविवार को होने वाले मैच से पहले अभी तक भी इस बात की पुष्टि नहीं कर सका है कि स्मिथ अंतिम एकादश में होंगे या नहीं।
टीम सूत्रों का कहना है कि स्मिथ की फिटनेस पर संदेह है। वे पूरी तरह चोट से नहीं उबर पाए हैं। हालांकि वे खेल सकते हैं या नहीं, इसका निर्णय उन्हें और कोच को ही करना है। लेकिन यदि स्मिथ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो यह बड़ी परेशानी का विषय होगा।
- US Open 2020: फाइनल में ज्वेरेव से भिड़ेंगे डोमिनक थिएम
- #Kolkata Knight Riders: इयोन माॅर्गन और पेट कमिंस खेलेंगे ओपनिंग मैच
सकते में Rajasthan Royals
चोट स्मिथ को लगी है लेकिन नींद उड़ गई है Rajasthan Royals टीम मैनेजमेंट की। दरअसल, स्मिथ को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से सीधे आईपीएल खेलने के लिए यूएई पहुंचना है। स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान हैं। उनके लीग में प्रारंभिक मैच खेलने पर पहले ही संदेह है। और अब अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो मामला और बिगड़ सकता है। मैच से पहले उनकी जांच की जाएगी, उसी के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी में स्मिथ की ज्यादा जरूरत
दरअसल, इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अभी तक भी Rajasthan Royals की तरफ से खेलने की पुष्टि नहीं की है। वो अपने कैंसर पीड़ित पिता की देखभाल के लिए न्यूजीलैंड में हैं। स्टोक्स की गैरमौजूदगी में स्मिथ पर ज्यादा भार रहना तय है। और अगर स्मिथ भी चोट के कारण अनफिट हो जाते हैं तो इस नुकसान की भरपाई राजस्थान रॉयल्स के लिए संभव नहीं है।