नई दिल्ली। टी20 विश्व कप के बाद भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ ) के बीच टी 20 इंटरनेशनल मैच जयपुर में 17 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के नए कप्तान की अगुवाई में खेला जाएगा। इस मैच की तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) लगा हुआ है। 17 नवंबर को होने वाले मैच के लिए सीएम अशोक गहलोत को दर्शकों की अनुमति के लिए पत्र भी भेजा गया है। आरसीए को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अनुमति पत्र मिल सकता है।
T20 World Cup 2021 में जीत के साथ विदाई चाहेंगी टीम इंडिया और विराट
इस शर्त पर मिल सकती है दर्शकों की अनुमति
RCA के सूत्रों के अनुसार Ind vs NZ के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए डबल वेक्सिनेशन या RTPCR टेस्ट वाले दर्शकों को इजाजत मिलने की उम्मीद है। 28 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले सवाईमानसिंह स्टेडियम में मैच की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसमें खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, स्टेंडस पिच और आउट फील्ड का काम भी तेजी से चल रहा है। वहीं सारे कामों की जांच भी की जा रही है।
Chess : भारत के 71वें ग्रैंडमास्टर बने Sankalp
तीन दिन क्वॉरैंटाइन होंगे खिलाड़ी
RCA के सूत्रों के अनुसार Ind vs NZ के मैच की सभी तैयारियां 12 तक नवंबर तक पूरी हो जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ी और उनका स्टाफ के मंगलवार से जयपुर आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ये खिलाड़ी तीन दिन तक होटल में क्वारैंटाइन रहेंगे। उसके बाद 13 नवंबर को न्यूजीलैंड और 14 नवंबर को टीम इंडिया का प्रेक्टिस सेशन शुरू होगा। प्रत्येक टीम के 4-4 प्रेक्टिस सेशन होंगे।
T20 World Cup: नामीबिया और भारत में भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
8 साल बाद एसएमएस स्टेडियम में होगा इंटरनेशनल मैच
गौरतलब है कि जयपुर में आखिरी बार इंटरनेशनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2013 में वन डे मैच खेला गया था। उसके बाद आरसीए के तत्कालीन अध्यक्ष ललित मोदी की वजह से राजस्थान क्रिकेट विवादों में घिर गया और मामला बढ़ गया। इसके बाद बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट को बैन कर दिया था। इसी वजह से यहां आइपीएल और इंटरनेशनल मैच नहीं खेले गए।