हैदराबाद। Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए हैदराबाद पहुंच गई है, जहां वो अगले 15 दिन तक रुकने वाली है। वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होना है, जबकि पाकिस्तान को 29 सितंबर को अपना पहला वार्म अप मैच खेलना है। बुधवार देर शाम को कप्तान बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरी, जहां उनका स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर काफी कड़ी सुरक्षा थी। ये सात साल बाद हुआ है जब पाकिस्तानी टीम भारत में कोई क्रिकेट मैच खेलने के लिए आई है, इससे पहले 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम भारत में आई थी। टीम होटल में भी सभी खिलाड़ियों का भारतीय अंदाज में स्वागत किया, इस दौरान खिलाड़ियों का स्वागत भगवा रंग की शॉल पहनाकर किया गया। पाकिस्तान अपने शुरुआती 2 मैच हैदराबाद में खेलेगा।
वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे 48 मुकाबले
भारत में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड कप होगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। Cricket World Cup 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है। पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगी। वहीं दूसरा मैच भी हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच में 29 सितंबर को हैदराबाद में ही न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। वहीं टीम का दूसरा प्रैक्टिस मैच इसी शहर में 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। 12 नवंबर तक लीग स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवंबर को 2 सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।
Cricket World Cup 2023: बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम घोषित, तमीम-इबादत बाहर
वीज़ा को लेकर हुआ था विवाद
Cricket World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होना है, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 25 सितंबर को ही वीज़ा मिला था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देरी से वीज़ा मिलने पर आईसीसी से शिकायत की थी, लेकिन पीसीबी ने बाद में खुद ही बयान जारी कर इसे नकार दिया था। पीसीबी के मुताबिक, उन्होंने 19 सितंबर को वीज़ा के लिए अप्लाई किया था, बीसीसीआई ने 25 सितंबर तक की ही तारीख दी थी और तय समय पर वीज़ा मिल गया था।
Asian Games 2023 Wushu: रोशिबिना देवी गोल्ड से चूकीं, भारत को दिलाया सिल्वर मैडल
Cricket World Cup 2023 में पाकिस्तान का शेड्यूल
– 29 सितंबर बनाम न्यूजीलैंड (वार्म अप मैच)
– 3 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया (वार्म अप मैच)
– 6 अक्टूबर बनाम नीदरलैंड्स
– 10 अक्टूबर बनाम श्रीलंका
– 14 अक्टूबर बनाम भारत
– 20 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया
– 23 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान
– 27 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका
– 31 अक्टूबर बनाम बांग्लादेश
Asian Games 2023: ये है पांचवे दिन का शेड्यूल, हॉकी में भिड़ेंगे भारत-जापान, वुशु में स्वर्ण की आस
Cricket World Cup 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज, ओसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन आफरीदी, मोहम्मद वसीम।