नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज के पाकिस्तान दौरे पर खेली जा रही 3 मैचों की वन-डे सीरीज में Pakistan ने West Indies को तीसरे मैच में 53 रन से हराकर 3-0 से सीरीज जीत ली है। मुल्तान में हुए इस तीसरे मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 269 रन बनाए थे। जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम मात्र 216 रन पर ही ऑल आउट हो गई। DLS के चलते इस मैच को 50 ओवर की जगह 48 ओवर का रखा गया था।
Norway Chess Open : भारत के प्रज्ञानानंद ने जीता खिताब, टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा
शादाब और इमाम की शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Pakistan के बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। ओपनर इमाम उल हक और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए 100 गेंदों में 85 रन जोड़े। फखर ने 48 गेंदों पर 35 तथा इमाम ने 68 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मात्र 1 रन पर ही आउट हो गए। वहीं, पाकिस्तानी स्टार मोहम्मद रिजवान भी मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
मिडिल ऑर्डर फेल होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शादाब खान ने खुशदिल शाह के साथ मिलकर छठें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। खुशदिल ने 43 गेंदों में 34 रन तथा शादाब ने 78 गेंदों में 86 रन बनाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड मिला। West Indies की ओर से निकोलस पूरन ने 10 ओवर में 48 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, कीमो पाउल ने 2 विकेट लिए।
World Junior Squash Championship में खेलेगी भारत की अनाहत सिंह, ट्रायल में किया टॉप
West Indies की खराब शुरुआत
270 रनों का पीछा करने उतरी West Indies का अपर ऑर्डर टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम नजर आया। टीम ने अपने पहले 5 विकेट तो मात्र 93 रन पर ही खो दिए थे। टीम की ओर से 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अकेल होसेन ने 37 गेंदों में 60 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। Pakistan के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया। ऑलाउंडर शादाब खान ने 9 ओवर में 62 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, हसन अली और नवाज ने 2-2 विकेट तथा शहनवाज और वसीम ने 1-1 विकेट लिए।